जयपुर.इन दिनों राजस्थान में स्कूली अध्यापकों और प्रधानाचार्यों के ट्रांसफर को लेकर कई मामले मीडिया जगत में सामने आएं हैं. जिसके खिलाफ बच्चों और उनके साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी इन निर्णयों का विरोध किया. अब एक मामला इसी से जुड़ा राजधानी जयपुर से सामने आया है. जहां बच्चे स्कूल की अध्यापिका के ट्रांसफर को रुकवाने के संबंध में हाईवे को जाम कर दिया है.
क्या है मामला
असल में मामला जयपुर के आमेर में स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. जहां सुनीता नाम की अध्यापिका का ट्रांसफर कर दिया गया है. जिससे नाराज होकर स्कूल बच्चों ने कूकस के पास दिल्ली हाईवे जाम कर दिया. इस दौरान बच्चों ने मांग की स्कूल की अध्यापिका यानी सुनीता का ट्रांसफर निरस्त किया जाए और उन्हें वापस स्कूल में लाया जाए.
इस दौरान बच्चों ने काफी देर तक हाईवे में बैठकर अध्यापिका का ट्रांसफर निरस्त करने के नारे लगाए. जिसके बाद दिल्ली हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई. मतलब ये कि दिल्ली हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया.