राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: अध्यापिका के ट्रांसफर पर छात्रों ने किया दिल्ली हाईवे जाम - अध्यापिका का ट्रांसफर

जयपुर के आमेर स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिका का ट्रांसफर होने पर बच्चों ने दिल्ली हाईवे जाम कर ट्रांसफर को निरस्त करने की मांग की. जिसके बाद आमेर थाना पुलिस ने बच्चों को समझाकर वापस कक्षाओं में भेजा.

दिल्ली हाईवे, Delhi highway

By

Published : Oct 9, 2019, 7:20 PM IST

जयपुर.इन दिनों राजस्थान में स्कूली अध्यापकों और प्रधानाचार्यों के ट्रांसफर को लेकर कई मामले मीडिया जगत में सामने आएं हैं. जिसके खिलाफ बच्चों और उनके साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी इन निर्णयों का विरोध किया. अब एक मामला इसी से जुड़ा राजधानी जयपुर से सामने आया है. जहां बच्चे स्कूल की अध्यापिका के ट्रांसफर को रुकवाने के संबंध में हाईवे को जाम कर दिया है.

अध्यापिका का ट्रांसफर होने पर बच्चों ने किया दिल्ली हाईवे जाम

क्या है मामला

असल में मामला जयपुर के आमेर में स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. जहां सुनीता नाम की अध्यापिका का ट्रांसफर कर दिया गया है. जिससे नाराज होकर स्कूल बच्चों ने कूकस के पास दिल्ली हाईवे जाम कर दिया. इस दौरान बच्चों ने मांग की स्कूल की अध्यापिका यानी सुनीता का ट्रांसफर निरस्त किया जाए और उन्हें वापस स्कूल में लाया जाए.
इस दौरान बच्चों ने काफी देर तक हाईवे में बैठकर अध्यापिका का ट्रांसफर निरस्त करने के नारे लगाए. जिसके बाद दिल्ली हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई. मतलब ये कि दिल्ली हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया.

आगे क्या हुआ

दिल्ली हाईवे जाम की सूचना आमेर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद आमेर थाना पुलिस वहां पहुंची और स्कूली बच्चों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया. पर बच्चे कहां मानने वाले थे. बच्चों ने पुलिसवालों की एक न सुनी और हाईवे पर बैठे रहे. फिर आमेर थाना एसएचओ सहित पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा और बच्चों को हाईवे से हटाकर यातायात को सुचारु रुप से फिर से शुरु किया.

एसएचओ ने क्या किया

बच्चों को हाईवे से हटाने के बाद आमेर एसएचओ ने बच्चों को किसी तरह समझाया और वापस स्कूल की कक्षाओं में भेज दिया. इस दौरान एक दिलचस्प बात सामने आई है. बात यह है कि पुलिस ने इस मामले को मीडिया में उजागर करने से मना कर दिया है. जिसके बाद विद्यालय प्रशासन की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details