राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कॉलेज में चाकूबाजी, बर्थडे पार्टी में भिड़े छात्र - etv bharat rajasthan news

राजधानी स्थित प्राइवेट कॉलेज में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच चाकूबाजी हुई (Knife Attack by Jaipur College student). इस घटना में 4 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 20, 2022, 1:31 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में रामबाग सर्किल स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में चाकूबाजी का मामला सामने आया है (Knife Attack by Jaipur College student). बर्थडे पार्टी के दौरान सीनियर छात्रों को शराब के लिए रुपए नहीं देने पर विवाद हो गया. कॉलेज की कैंटीन में चाकूबाजी हुई, जिसमें करीब 4 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला शनिवार का बताया जा रहा है. पीड़ित छात्रों की ओर से गांधीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

गांधीनगर थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव के मुताबिक पीड़ित छात्र अतुल चौधरी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की. शनिवार को कैंटीन में एक छात्र का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. इस दौरान सीनियर छात्रों ने शराब पार्टी के लिए रुपयों की डिमांड की. जूनियर छात्रों ने शराब के लिए रुपए देने से मना कर दिया, तो सीनियर छात्रों की ओर से लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी गई.

इस दौरान चाकूबाजी से भी वार किया गया. जिसमें छात्रों के सिर और शरीर पर कई जगह चोट आई. चाकू के वार से करीब 4 छात्र घायल हो गए. जैसे तैसे करके छात्रों ने अपनी जान बचाई. पीड़ित छात्रों की ओर से थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दी गई.

ये भी पढ़ें-बुजुर्ग व्यवसायी के कानों की सोने की मुरकियां तोड़ ले गए बदमाश, मदद को पहुंचे लोग, तो पथराव कर भागे

पीड़ित छात्र के अनुसार वो कॉलेज में बीए सेकंड ईयर का छात्र है. उसने बताया कि शनिवार को एक दोस्त की बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान कुछ छात्रों ने शराब पार्टी के लिए रुपयों की डिमांड कर दी थी. जिस बात को लेकर विवाद बढ़ गया था. पीड़ित छात्रों की ओर से आरोपी छात्रों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.वहीं कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details