राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019: महारानी कॉलेज में मतदान शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रदेश भर में छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है. इस बीच छात्र संघ चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं महिला महाविद्यालय में भारी संख्या में महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

jaipur student union elections 2019, जयपुर न्यूज, महारानी कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव

By

Published : Aug 27, 2019, 8:59 AM IST

Updated : Aug 27, 2019, 10:15 AM IST

जयपुर. प्रदेश भर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है. इस बीच महारानी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों विद्यार्थियों के कार्ड देखने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दे रही है. वहीं महिला महाविद्यालय होने की वजह से यहां पर भारी संख्या में महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

महारानी कॉलेज में मतदान शुरू

बता दें कि प्रदेश के विश्वविद्यालय में पिछले कई दिनों से मतदान का बेसब्री से इंतजार हो रहा था, जो आज खत्म हो गया है. बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. महारानी कॉलेज में भी सुबह से ही छात्राओं का जमावड़ा लगा हुआ है और छात्राएं एक-दूसरे के लिए वोट की मांग रही है. वहीं इस बीच कॉलेज में सुरक्षा इंतजामों की पुख्ता व्यवस्था की गई हैं.

यह भी पढ़ें-गहलोत के मंत्री ने राहुल गांधी के कश्मीर जाने पर मायावती के बयान को बताया मोदी का डर

इस दौरान कॉलेज के मुख्य द्वार पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. वहीं महिला महाविद्यालय होने की वजह से यहां पर महिला सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया गया है. क्योंकि किसी भी तरह का माहौल बिगड़ता है, तो महिला सुरक्षाकर्मियों उस माहौल को काबू में ले सकेगी. वहीं सुरक्षाकर्मियों की तरफ से भी किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है. विश्वविद्यालय के अंदर जाने वाली सभी छात्राओं के कार्ड देखने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा है. यदि किसी के पास कार्ड नहीं है, तो अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

Last Updated : Aug 27, 2019, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details