राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में सड़क हादसों को कम करने मे जुटी पुलिस...काटे 800 से अधिक चालान - ट्रेफिक चालान जयपुर

जयपुर में इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हादसों को कम करने के लिए पुलिस अब लापरवाह चालाकों के खिलाफ कठोर कदम ले रही है. सड़क नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है.

ट्रेफिक नियंत्रण करती पुलिस

By

Published : Aug 1, 2019, 9:13 AM IST

जयपुर. राजधानी में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. राजधानी की सड़कों पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है. तेज गति से वाहन चलाने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

जयपुर में सड़क हादसों को कम करने मे जुटी पुलिस

पढें-प्रदेश में निजी बस संचालक जाएंगे हड़ताल पर

राजधानी की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ देर रात जयपुर ट्रेफिक पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 54 लोगों का चालान किया गया और तेज स्पीड में वाहन दौड़ाने वाले 139 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

पढें-अतिक्रमण पर चला डंडा...सड़क-फुटपाथ तक फैले टिन-टप्पर सब हटाए

इसके साथ ही वाहन चलाते वक्त फोन पर बात करने वाले 32 लोगों का चालान किया गया और वाहनों पर काली फिल्म चढ़ाकर चलने वाले तकरीबन 331 वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं लगाने वाले 305 वाहन चालकों के चालान किए गए. साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने पर दो वाहन चालकों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज की गई. जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई आला अधिकारियों के सुपरविजन में रणनीति बनाकर की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details