राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में थमा बारिश का दौर, कई इलाके रह गए बिन पानी के - राजस्थान में उमस गर्मी

प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हो रही है. इस कारण उमस और गर्मी में लगातार बढ़ रही है. आमजन को काफी परेशानी हो रही है. वहीं जयपुर का तापमान 20 से 25 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 15 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहने की बात कही थी, जिसको लेकर लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं.

jaipur state rains end heat increase, जयपुर न्यूज, बारिश का दौर थमा

By

Published : Aug 23, 2019, 9:07 AM IST

जयपुर. प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर थम गया है,जिसके कारण उमस और गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. साथ ही आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जिसके चलते किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकता है. वहीं उमस और गर्मी बढ़ने से एक बार फिर से प्रदेशवासियों को बारिश का इंतजार है.

राजस्थान में थमा बारिश का दौर

बताया जा रहा है कि प्रदेश में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है, जिसके कारण लोग परेशान है. मानसून के जुलाई में दस्तक देने के बाद से ही पिछले कई दिनों तक बारिश का दौर देखने को मिला था. लेकिन प्रदेश भर में पिछले 4 से 5 दिन से बारिश नहीं हो रही है. प्रदेश में अभी तक औसत से ज्यादा बारिश तो हो चुकी है. बारिश होने से जहां पर्यटन स्थल गुलजार हो गए थे. वहीं एक बार फिर पर्यटन स्थल सुने हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पर्यटकों की संख्या में पिछले 5 दिन में कमी देखने को मिली है. राजस्थान पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण प्रदेश है. तापमान में लगातार हुई बढ़ोतरी से पर्यटन में भी कमी आई है.

यह भी पढ़ें-जयपुर में नगर पालिका चुनाव को लेकर आयुक्त पीसी मेहरा ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश

मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया थे, जिसके अंतर्गत पूर्वी राजस्थान में आकाशीय बिजली मेघ गर्जन के साथ हलकी बूंदाबांदी होने की बात भी कही गई है. वहीं प्रदेश भर में तापमान में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है. बारिश न होने के चलते जयपुर में तापमान 20 से 25 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 15 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहेगा. ऐसे में एक बार फिर प्रदेशवासियों को बारिश का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details