जयपुर. प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर थम गया है,जिसके कारण उमस और गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. साथ ही आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जिसके चलते किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकता है. वहीं उमस और गर्मी बढ़ने से एक बार फिर से प्रदेशवासियों को बारिश का इंतजार है.
बताया जा रहा है कि प्रदेश में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है, जिसके कारण लोग परेशान है. मानसून के जुलाई में दस्तक देने के बाद से ही पिछले कई दिनों तक बारिश का दौर देखने को मिला था. लेकिन प्रदेश भर में पिछले 4 से 5 दिन से बारिश नहीं हो रही है. प्रदेश में अभी तक औसत से ज्यादा बारिश तो हो चुकी है. बारिश होने से जहां पर्यटन स्थल गुलजार हो गए थे. वहीं एक बार फिर पर्यटन स्थल सुने हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पर्यटकों की संख्या में पिछले 5 दिन में कमी देखने को मिली है. राजस्थान पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण प्रदेश है. तापमान में लगातार हुई बढ़ोतरी से पर्यटन में भी कमी आई है.