जयपुर.राजस्थन कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक साथ 7 भर्तियों की परीक्षा का कैलेंडर जारी किया है. ये सभी भर्तियां दिसम्बर माह में आयोजित होगी. इसके लिए कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष बीएल जाटावत ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
राजस्थन कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक साथ 7 भर्तियों की परीक्षा का कैलेंडर जारी किया कैलेंडर के अनुसार उद्योग विभाग की हाथकरघा निरीक्षक परीक्षा, उद्योग विभाग की लवण निरीक्षक परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित होगी. मैकेनिक डीजल इंजन की कनिष्ठ अनुदेशक परीक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक कनिष्ठ अनुदेशक परीक्षा 23 दिसंबर को आयोजित होगी. मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर कनिष्ठ अनुदेशक परीक्षा, वायरमैन कनिष्ठ अनुदेशक परीक्षा 24 दिसंबर को आयोजित होगी. साथ ही पुस्तकालय ग्रेड-3 की परीक्षा 29 दिसंबर को आयोजित होगी.
यह भी पढ़ें- MJRP यूनिवर्सिटी ने RJS परीक्षा 2018 के टॉपर्स को किया सम्मानित, 64 प्रतिशत पदों पर महिलाओं का कब्जा
वहीं परीक्षार्थियों को इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करने की तिथि के लिए अलग से सूचित किया जाएगा.
इन पदों पर होगी भर्ती
- हाथकरघा निरीक्षक (उद्योग विभाग) के 6 पदों पर परीक्षा होगी. इसके लिए 744 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
- लवण निरीक्षक (उद्योग विभाग) के 5 पदों पर परीक्षा होगी. इसके लिए 5558 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
- कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिक डीजल इंजन) के 31 पदों पर परीक्षा होगी. इसके लिए 738 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
- कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक) के 35 पदों पर परीक्षा होगी. इसके लिए 999 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
- कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर) के 17 पदों पर परीक्षा होगी. इसके लिए 449 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
- कनिष्ठ अनुदेशक (वायरमैन) के 32 पदों पर परीक्षा होगी. इसके लिए 966 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
- पुस्तकालय ग्रेड-3 के 700 पदों पर परीक्षा होगी. इसके लिए 54304 आवेदन प्राप्त हुए हैं.