राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: जन्माष्टमी पर आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में ठाकुर जी को पहनाई गई विशेष पोशाक - Jaipur news

छोटी काशी जयपुर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है. कृष्ण जन्माष्टमी पर जन-जन के आराध्य ठाकुर जी के मंदिरों में भगवान की पोशाक और खानपान का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. गोविंद देव जी मंदिर में विराजमान ठाकुर जी को विशेष पोशाक धारण करवाई गई है.

Jaipur Krishna Janmashtami news, कृष्ण जन्माष्टमी जयपुर

By

Published : Aug 24, 2019, 5:45 PM IST

जयपुर.शहर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है. गोविंद देव जी मंदिर में विराजमान ठाकुर जी को विशेष पोशाक धारण करवाई गई है. आराध्य गोविंददेवजी मंदिर की पोशाक शहर के तीन कारगीरों ने तैयार की है. पीले रंग की रेशमी जरदोजी वर्क की पोशाक को तैयार होने में 20 दिन से ज्यादा का समय लगा है. खासतौर पर इसकी पूरी कारीगरी देखने लायक है. मशीन के बजाय इसे हाथ से तैयार किया है.

मंदिर में ठाकुर जी को धारण करवाई गई विशेष पोशाक

पढ़ें-यहां जाने क्या है कृष्ण के जन्म का सच्चा रहस्य...

राजा महाराजा के समय की झलक पोशाक में देखने को मिली. जन्माष्टमी पर रात 12 बजे 31 तोपों की सलामी के बाद आतिशबाजी पर जन्मोत्सव की खुशियां मनाई जाएगी. गोविंद देव जी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की काफी भीड़ नजर आ रही है.

पढ़ें- जन्माष्टमी विशेषः श्री कृष्ण सिखाते है जीवन जीने का सही मार्ग

भक्त भगवान की एक झलक पाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं ताकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details