जयपुर.शहरवासियों को अपनी संपत्तियों के पट्टों के लिये अक्सर नगर निगम में चक्कर काटते हुए देखा जा सकता है. इस समस्या के निस्तारण के लिए शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय पर मेयर विष्णु लाटा की अध्यक्षता में राउंड द टेबल मीटिंग रखी गई. जिसमें नगर निगम में सालों से पेंडिंग चल रहे प्रकरणों का हाथों हाथ निस्तारण किया गया. मीटिंग में शहर के सभी जोन से अधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान विष्णु लाटा ने बताया कि उनके पास पट्टों को लेकर हर दिन शिकायतें आती हैं. जिसकी काफी समय से मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि शहर के ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी संपत्ति का अधिकार मिले, इसे ध्यान में रखते हुए आज राउंड द टेबल मीटिंग रखी गई.