राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः राउंड द टेबल मीटिंग के जरिए लंबित चल रहे पट्टों के प्रकरणों का किया निपटारा - jaipur nagar nigam

जयपुर के लगभग सभी जोन में आवासीय पट्टों से जुड़े सैकड़ों प्रकरण लंबित चल रहे हैं. जिनके निपटारे के लिए शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय पर राउंड टेबल मीटिंग का आयोजन किया गया. जहां चिन्हित प्रकरणों पर चर्चा कर उनसे जुड़े दस्तावेजों को लेकर संबंधित फरियादी को सूचित भी किया गया.

मीटिंग में प्रकरणों का निपटारा,Hundreds of cases are pending

By

Published : Sep 21, 2019, 3:42 AM IST

जयपुर.शहरवासियों को अपनी संपत्तियों के पट्टों के लिये अक्सर नगर निगम में चक्कर काटते हुए देखा जा सकता है. इस समस्या के निस्तारण के लिए शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय पर मेयर विष्णु लाटा की अध्यक्षता में राउंड द टेबल मीटिंग रखी गई. जिसमें नगर निगम में सालों से पेंडिंग चल रहे प्रकरणों का हाथों हाथ निस्तारण किया गया. मीटिंग में शहर के सभी जोन से अधिकारी मौजूद रहे.

लंबित चल रहे पट्टों के प्रकरणों का किया निपटारा

इस दौरान विष्णु लाटा ने बताया कि उनके पास पट्टों को लेकर हर दिन शिकायतें आती हैं. जिसकी काफी समय से मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि शहर के ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी संपत्ति का अधिकार मिले, इसे ध्यान में रखते हुए आज राउंड द टेबल मीटिंग रखी गई.

पढे़ं- जयपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी

यहां उन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसकी वजह से पट्टों की फाइल अटक जाती है और उनका समाधान करने की भी कोशिश की गई. उन्होंने बताया की पट्टों में लगने वाले दस्तावेजों की कमी की जानकारी फरियादी को देकर पूरी कराई जा रही है,ताकि उनके पट्टे जल्द से जल्द जारी किए जा सकें.हालांकि नगर निगम में बड़ी संख्या में पट्टों के पेंडिंग प्रकरण बाकी हैं, लेकिन एक ही सप्ताह में दो बार की गई राउंड द टेबल मीटिंग के जरिए नगर निगम के काफी प्रकरणों का निपटारा जरूर हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details