जयपुर. गत दिनों राजधानी के ईदगाह और परकोटा क्षेत्र में हिंसा हुआ था, जिसके कारण राजधानी के 10 थाना इलाकों में धारा 144 लागू हुआ था. अब इसे 21 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने एक उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद धारा 144 की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है.
बता दें कि राजधानी के 10 थाना इलाकों में हिंसा भड़कने के बाद 5 दिन के लिए धारा 144 लागू की गई थी. धारा 144 की अवधि समाप्त होने के बाद आला अधिकारियों ने बैठक कर धारा 144 की अवधि को आगामी 2 दिनों के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें- 3 साल बाद छलका बीसलपुर बांध...पूजा अर्चना कर खोले गए दो गेट, 54 गांवों में अलर्ट जारी
राजधानी में भड़की हिंसा के बाद रामगंज, गलता गेट, माणक चौक, सुभाष चौक, ब्रह्मपुरी, कोतवाली, नाहरगढ़, संजय सर्किल, शास्त्री नगर और भट्टा बस्ती थाना इलाकों में धारा 144 लागू की गई थी. हालांकि हिंसा के बाद अब इलाकों में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और हालात भी सामान्य बने हुए हैं. वहीं कुछ असामाजिक तत्व को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने धारा 144 की अवधि को 21 अगस्त की मध्यरात्रि तक बढ़ाने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें- अजमेर : उधारी मांगने पर व्यापारी सहित 5 लोगों पर फेंका गया तेजाब
वहीं बताया जा रहा है कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का जो अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है. वह भी अब 21 अगस्त की मध्यरात्रि तक तैनात रहेगा. 21 अगस्त के बाद ही इलाके में तैनात किए गए जाब्ते में धीरे-धीरे कमी लाई जाएगी.