राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सर्जरी के दौरान पेट में छोड़ी कैंची, लापरवाह डॉक्टर पर 24 घंटे बाद भी नहीं हुई कार्रवाई - महिला ने तिल्ली बढ़ने का ऑपरेशन कराया था

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां डॉक्टर ने ऑपरेशन के समय महिला के पेट में कैंची छोड़ दी थी. बाद में सवाई मानसिंह अस्पताल की वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर शालू गुप्ता ने ऑपरेशन करके महिला के पेट से कैंची निकालकर उसकी जान बचाई.

jaipur scissors left in stomach during surgery
सर्जरी के दौरान पेट में छोड़ी कैंची

By

Published : May 1, 2023, 7:03 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. डॉक्टर ने एक महिला मरीज की सर्जरी के दौरान कैंची पेट में ही छोड़ दी. जिसे एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने सफलतापूर्वक बाहर निकाल कर मरीज की जान बचाई. लापरवाही के इस मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक प्राइवेट अस्पताल के उन डॉक्टर्स पर अस्पताल प्रशासन की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है.

महिला ने तिल्ली बढ़ने का ऑपरेशन कराया थाः डॉक्टर्स को भगवान का स्वरूप कहा जाता है. राजधानी के सीतापुरा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक महिला मरीज की जान पर बन आई. सवाईमाधोपुर निवासी धोली ने बीते दिनों उक्त प्राइवेट अस्पताल में तिल्ली बढ़ने का ऑपरेशन कराया था. सर्जरी के दौरान उसके पेट में डॉक्टर्स ने सर्जिकल उपकरण मेटल कैंची छोड़ दी. 20 अप्रैल को धोली अस्पताल से तो डिस्चार्ज हो गई, लेकिन उसके पेट में दर्द होने लगा. इस पर 29 अप्रैल को उसे प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ेंःअजमेरः डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की हुई मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

एक्स-रे करने पर पेट में कैंची नजर आईः अस्पताल में एक्स-रे कराने पर मरीज के पेट में कैंची नजर आई. इस पर सर्जरी यूनिट की हेड डॉक्टर शालू गुप्ता ने देर रात ऑपरेशन करते हुए कैंची को बाहर निकाला और मरीज की जान बचाई. डॉ. शालू ने बताया कि मरीज अब खतरे से बाहर है. जल्द उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा. डॉ शालू ने इसे लापरवाही के बजाए ऑपरेशन टीम का एक ह्मयूमन एरर बताया. महिला मरीज धोली के परिजनों के अनुसार एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने भगवान बनकर उनके परिवार के सदस्य की जान बचाई है. वहीं प्राइवेट अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी गुप्ता ने मामला संज्ञान में आने के बाद अब जांच की जाने की बात कही है. हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक महिला का ऑपरेशन करने वाले किसी डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details