जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर 6 दिन से रोडवेज कर्मचारियों का सत्याग्रह आंदोलन जारी है. बता दें कि रोडवेज कर्मचारी अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. सत्याग्रह आंदोलन में रोडवेज कर्मचारी संघर्ष समिति, भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन और अन्ना हजारे राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लगातार अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं.
अन्ना हजारे राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य और रोडवेज कर्मचारी राजीव शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलते हुए सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है. सत्याग्रह आंदोलन के तहत रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को सरकार के सामने रखने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें किसी प्रकार का कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं किया जा रहा.