राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः रोडवेज कर्मचारियों का सत्याग्रह आंदोलन जारी, 6 दिन से गांधीवादी तरीके से सरकार को जगाने का कर रहे प्रयास - Roadways Employees Movement

राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर 6 दिन से रोडवेज कर्मचारियों का सत्याग्रह आंदोलन जारी है. रोडवेज कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले गांधीजी के सिद्धांतों पर चलते हुए अपने हक की मांग के लिए धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर रहे हैं.

Satyagraha movement of roadways employees continues, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 12, 2019, 9:41 PM IST

जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर 6 दिन से रोडवेज कर्मचारियों का सत्याग्रह आंदोलन जारी है. बता दें कि रोडवेज कर्मचारी अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. सत्याग्रह आंदोलन में रोडवेज कर्मचारी संघर्ष समिति, भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन और अन्ना हजारे राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लगातार अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं.

रोडवेज कर्मचारियों का सत्याग्रह आंदोलन जारी

अन्ना हजारे राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य और रोडवेज कर्मचारी राजीव शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलते हुए सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है. सत्याग्रह आंदोलन के तहत रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को सरकार के सामने रखने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें किसी प्रकार का कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं किया जा रहा.

पढ़ेंःजयपुरः अब स्कूलों की तर्ज पर चमकाए जाएंगे प्रदेश के कॉलेज, ये है उच्च शिक्षा विभाग का 'प्लान'

उन्होंने बताया कि पांच प्रमुख मांगों को लेकर सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है. जिनमें से सातवां वेतनमान लागू करना, यात्री दोष प्रणाली लागू की जाए, प्रत्येक माह की 7 तारीख को वेतन दिया जाए, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बकाया भुगतान किया जाए और संविदा कर्मियों को बिना चयन प्रक्रिया के गुजारे नियमित किया जाए. उन्होंने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों की 5 सूत्री मांगों को लेकर सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है, जिसमें 6 दिन से भूख हड़ताल की जा रही थी, लेकिन अब आमरण अनशन शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details