जयपुर.राजधानी की ग्रामीण पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे पर हुई फायरिंग, लूट और मर्डर की वारदातों का खुलासा किया है. विराट नगर, शाहपुरा, मनोहरपुर, कोटपूतली और दूदू क्षेत्र में हुई फायरिंग, लूट, हत्या और अवैध हथियारों की वारदातों के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है. मनोहरपुर इलाके में हुई हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में काम ली गई तीन मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, दो देशी पिस्टल, 2 देसी कट्टा समेत चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. लूट के 50000 रुपए भी बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही व्यापारी की चेक बुक, दुकान की चाबीयां और अन्य कागजात भी बरामद किए गए हैं. शाहपुरा और मनोहरपुर इलाके में हुए गोलीकांड के 2 मुख्य आरोपी, उनकी 3 सहयोगी और घटना के षड्यंत्र में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. विराटनगर फायरिंग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. कोटपूतली थाना इलाके में ढाबे पर हुई फायरिंग में वांछित आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें:देशभर में ATM से करोड़ों रुपए का फ्रॉड करने वाली गैंग का पर्दाफाश!
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ खैरथल, हरसोरा, कोटपूतली, बहरोड, हरियाणा समेत अन्य जगह पर डकैती, लूट, जानलेवा हमला करना, नकबजनी, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक शाहपुरा इलाके में व्यापारी पर फायरिंग करके एक 1.70 लाख रुपए लूटने की वारदात में आरोपी महेश उर्फ भोला मीणा को गिरफ्तार किया गया है. मनोहरपुर इलाके में व्यापारी पर फायरिंग और उसकी हत्या कर लूट करने के मामले में आरोपी पूरणमल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का सहयोग करने और शरण देने वाले महेश मीणा, सुरेंद्र मीणा और विकास कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. वारदात षड्यंत्र में शामिल आरोपी सीताराम को भी गिरफ्तार किया गया है.