विराटनगर (जयपुर). सांसद कर्नल राठौड़ ने कोरोना मरीजों की चिकित्सकीय सुविधा के लिए तीन ऑक्सीजन कन्संट्रेटर भेंट किए. राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार कोविड-19 को लेकर गंभीर है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर सप्लाई और जीवन रक्षक आवश्यक दवाइयां सहित देश की सुरक्षा में लगातार काम कर रही है. लेकिन राजस्थान की राज्य सरकार लगातार राजनीति कर रही है. हम सब जनप्रतिनिधियों क्षेत्र में लगातार आमजन की सेवा के लिए तत्पर है और कार्य कर रहे हैं. क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कोविड-19 सेंटरों को मजबूत किया जा रहा है.
2 दिन पूर्व ही 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जयपुर जिला कलेक्टर को दिए गए हैं. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड केयर सेंटर पर यह मरीजों के लिए उपयोगी है. आज विराटनगर में विभिन्न जीवन रक्षक सामग्री ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क,सैनिटाइजर इत्यादि दिए गए हैं. लगातार इन वस्तुओं की सप्लाई जारी है. जिससे स्वास्थ्यकर्मी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जो फील्ड में लगातार कार्यरत हैं. वे सुरक्षित रहें. इस महामारी को हराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. राठौड़ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार के पास मैनेजमेंट की कमी है.