राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Protest in Jaipur : राजधानी के बाजार रहे बंद, हिंदू और व्यापारी संगठन एक जाजम पर आए, लगे मोदी-मोदी के नारे - Jaipur Road Rage Case

Big Protest by Hindu Organization, जयपुर में दुर्घटना को सांप्रदायिक हिंसा का नाम देने के विरोध में बुधवार को राजधानी के तमाम बाजारों को बंद रखते हुए हिंदू और व्यापारी संगठनों ने बड़ा प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए और गहलोत सरकार को जमकर घेरा.

Protest in Jaipur
Protest in Jaipur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 4, 2023, 3:18 PM IST

जयपुर बड़ा प्रदर्शन, सुनिए किसने क्या कहा...

जयपुर. बीते दिनों परकोटा क्षेत्र में हुई दुर्घटना को सांप्रदायिक हिंसा का नाम देने के विरोध में राजधानी के तमाम बाजारों को बंद रखते हुए हिंदू संगठन एक जाजम पर आए. जयपुर के बड़ी चौपड़ पर हिंदूवादी संगठनों और व्यापारी संगठनों ने इकट्ठा होकर एक स्वर में 29 सितंबर को ही घटना को मोब लिंचिंग का नाम देकर हिंदू परिवारों को प्रताड़ित करने का विरोध जताया. साथ ही समुदाय विशेष की ओर से बाजारों में की गई लूटपाट और तोड़फोड़ करने वाले दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाते हुए कार्रवाई नहीं करने पर बाजारों को बंद करने की चेतावनी दी.

राजधानी का परकोटा क्षेत्र बुधवार को भारत माता और श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा. शहर के 100 से ज्यादा व्यापार मंडलों ने तुष्टिकरण के खिलाफ बड़ी चौपड़ पर दिए गए महाधरने का समर्थन करते हुए 3 घंटे बंद रखा. यहां जयपुर बाजार नगर समिति के तत्वावधान में सर्व समाज ने धरना देते हुए 29 सितंबर को हुई दुर्घटना को सांप्रदायिक हिंसा का नाम देने के विरोध में आवाज बुलंद की. साथ ही स्थानीय विधायकों पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरपरस्ती में असामाजिक तत्वों ने कानून हाथ में लेकर जयपुर के व्यापारियों को बंदी बनाया.

हिंदू और व्यापारी संगठन एक जाजम पर आए

पढ़ें :जयपुर में बवाल : बाइक से टक्कर के बाद दो पक्षों में संघर्ष, एक युवक की मौत, 6 से अधिक गिरफ्तार, नौकरी व मुआवजे का ऐलान

दुकानों में लूटपाट और तोड़फोड़ की. महिलाओं के साथ अभद्रता की, लेकिन उन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. इस दौरान व्यापारियों ने जान माल को हानि पहुंचाने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें दंडित करने, व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग करते हुए. ऐसा नहीं करने पर अनिश्चितकालीन प्रदेश व्यापी बंद करने की चेतावनी दी. वहीं, इस दौरान मौजूद रही महिलाओं ने कहा कि आज उन्हें शहर में घर से बाहर निकलने से डर लगता है और ये डर का माहौल कई साल से बना हुआ है. वहीं, युवाओं ने कहा कि राजधानी सहित प्रदेश भर में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ चुका है, जिसे सुधारने के बजाय इस तरह की घटनाओं में सरकार और पुलिस स्थानीय विधायकों के दबाव में काम कर रही है.

राजधानी के बाजार रहे बंद

इस दौरान मंच पर बड़ी संख्या में धार्मिक गुरु और संत समाज मौजूद रहा. जिन्होंने हिंदुओं को संगठित रहने का आह्वान किया गया. इस दौरान भाजपा के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सांसद दीया कुमारी सहित स्थानीय विधायक और बीजेपी के कई नेता भी मौजूद रहे. मंच के नीचे हजारों की संख्या में मौजूद रहे लोगों ने भारत माता, जय श्री राम के नारों के साथ मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. साथ ही राजस्थान को भी यूपी के सीएम की तर्ज पर योगी जैसा सीएम मिलने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details