राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर आरटीओ का सर्वर ठप, 8 घंटे में एक भी आवेदन नहीं

जयपुर में आरटीओ ऑफिस में सर्वर दिनभर ठप रहा. जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी की सामना करना पड़ा.

जयपुर आरटीओ

By

Published : Apr 29, 2019, 11:48 PM IST

जयपुर.आरटीओ कार्यालय में सर्वर ठप होने के चलते दिनभर कार्य बाधित रहा. काफी देर तक प्रतीक्षा करने के बाद लाइसेंस संबंधी काम के लिए कार्यालय पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा. पहले तीन घंटे के बाद सर्वर ठीक होने की बात कही गई. लेकिन शाम तक सर्वर में आई खराबी दूर नहीं की जा सकी.

जयपुर आरटीओ का सर्वर ठप

दरअसल राजधानी के झालाना स्थित आरटीओ आफिस सुबर 10 बजे ही खराब हो गया. ऐसे में सर्वर बंद होने की सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी 3 घंटे तक सर्वर सही करने वाले लोगो को नही बुला पाए. वहीं दूसरी ओर कर्मचारी भी सर्वर खुलने का इंतज़ार कर रहे थे.

खराब सर्वर के चलते लाइसेंस के लिए एक भी आवेदन नहीं लिया जा सका. बता दें कि जयपुर आरटीओ कार्यालय में रोजाना लर्निंग और रनिंग के करीब 400 लाइसेंस तैयार किए जाते हैं. लेकिन अवस्थाओं के चलते आज इनकी संख्या आधी से भी कम रह गई. विद्याधर नगर सांगानेर रोड वैशाली सहित कई दूर जगह उसे लोग आरटीओ ऑफिस पहुंचे थे. लेकिन उनका कोई भी काम नहीं हो सका. ऐसे में लोगों को निराश होकर अपने घर दोबारा लौटना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details