राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः अब वाहनों का फिटनेस टेस्ट कराने जाना पड़ेगा 30 किमी दूर

परिवहन विभाग आम जनता के लिए परेशानियों का कारण बनता जा रहा है, क्योंकि आमजन को वाहनों का फिटनेस करवाने के लिए शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा. वहीं परिवहन विभाग ने आरटीओ फिटनेस सेंटर को एक निजी कंपनी को सौंप दिया. जिससे विभाग को हर साल करीब 1. 5 करोड़ रुपये राजस्व का नुकसान होगा. वहीं निजी फिटनेस कंपनी को भी 1. 20 लाख रुपए रोजाना अर्जित होंगे.

जयपुर आटीओ निजीकरण,jaipur rto office

By

Published : Oct 17, 2019, 5:32 PM IST

जयपुर.परिवहन विभाग की ओर से राजस्व बढ़ाने को लेकर एक नया फैसला लिया गया है. जिसके अंतर्गत आरटीओ ऑफिस में हो रहे फिटनेस कार्य को बंद कर दिया गया है. वहीं शहर के रामचंद्रपुरा अजमेर रोड पर एक निजी कंपनी को इसका टेंडर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर आमजन को शहर से 30 किलोमीटर दूर जाकर वाहन की फिटनेस जांच करानी पड़ेगी.

आरटीओ फिटनेस सेंटर निजी कंपनी को सौंपा

जगतपुरा आरटीओ में रोज दो सौ वाहनों की फिटनेस की जाती थी. जिसमें वाहन प्रति 8 सौ रुपये विभाग को मिलते थे, लेकिन अब जयपुर के रामचंद्रपुरा अजमेर रोड पर एक निजी कंपनी को यह कार्य दे दिया गया है. जिसमें 2 सौ रुपये परिवहन विभाग को और 600 रुपये निजी मालिक को मिलेंगे. इस तरह से रोज करीब 1.20 लाख रुपए की आय निजी फिटनेस संचालक को होगी.

पढे़ं- जयपुर में लोकरंग समारोह का 5वां दिन, दिव्यांग कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से बांधा समां

वहीं परिवहन विभाग को साल भर में 1. 5 करोड़ रुपए का नुकसान भी होगा. इस सम्बंध में जब ईटीवी भारत ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details