जयपुर.परिवहन विभाग की ओर से राजस्व बढ़ाने को लेकर एक नया फैसला लिया गया है. जिसके अंतर्गत आरटीओ ऑफिस में हो रहे फिटनेस कार्य को बंद कर दिया गया है. वहीं शहर के रामचंद्रपुरा अजमेर रोड पर एक निजी कंपनी को इसका टेंडर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर आमजन को शहर से 30 किलोमीटर दूर जाकर वाहन की फिटनेस जांच करानी पड़ेगी.
जगतपुरा आरटीओ में रोज दो सौ वाहनों की फिटनेस की जाती थी. जिसमें वाहन प्रति 8 सौ रुपये विभाग को मिलते थे, लेकिन अब जयपुर के रामचंद्रपुरा अजमेर रोड पर एक निजी कंपनी को यह कार्य दे दिया गया है. जिसमें 2 सौ रुपये परिवहन विभाग को और 600 रुपये निजी मालिक को मिलेंगे. इस तरह से रोज करीब 1.20 लाख रुपए की आय निजी फिटनेस संचालक को होगी.