राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC Recruitment Exam: परिणाम का बेसब्री से इंतजार, सता रहा है आचार संहिता की भेंट चढ़ जाने का डर

प्रदेश के शिक्षा महकमें की रिक्तियों को दूर करने के लिए बीते दिनों दो बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा हुईं. RPSC में सेकेंड ग्रेड जबकि कर्मचारी चयन बोर्ड ने थर्ड ग्रेड शिक्षकों के हजारों पदों पर भर्ती परीक्षा कराई. ऐसे में अब इन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार बढ़ता जा रहा है.

RPSC Recruitment Exam
शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार

By

Published : May 24, 2023, 8:15 PM IST

शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार

जयपुर. प्रदेश में बीते साल 21 दिसंबर से 27 दिसंबर और 29 जनवरी को 9760 पदों पर हुई सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा और 25 फरवरी से 1 मार्च तक 48000 पदों पर हुई थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम का इंतजार बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर शिक्षक संगठनों ने भी अब आवाज उठाई है. बावजूद इसके इनका परिणाम अब तक जारी नहीं किया गया.

ये भी पढ़ेंःतृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती : आंसर की पर 78 हजार आपत्तियां, बोर्ड ने परिणाम में देरी होने की जताई आशंका

छात्रों की शिक्षा में पड़ेगी बाधाः शिक्षक नेता अंजनी कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा तो आयोजित कराई गई है, लेकिन इसका लाभ न तो युवा बेरोजगारों को मिल पा रहा है और न ही छात्रों को, क्योंकि परिणाम अब तक जारी नहीं किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जुलाई में जब नया सत्र शुरू होगा, तब तक यदि परिणाम जारी नहीं होता है, तो नए सत्र में छात्रों को शिक्षा में बाधा होगी. इससे ड्रॉपआउट और सरकारी स्कूलों में नामांकन कम होने की स्थिति भी बनेगी. शिक्षक संगठनों की मांग है कि आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जो भर्ती परीक्षा कराई गई है, उनका परिणाम जल्द से जल्द जारी कर नए शिक्षकों को पदस्थापन दें, ताकि छात्रों को समय पर शिक्षक उपलब्ध हो सके.

छात्रों को शिक्षकों का इंतजारः बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा भर्तियां हैं. फिर चाहे वो फर्स्ट ग्रेड, सेकेंड ग्रेड, थर्ड ग्रेड हो या पीटीआई और प्रयोगशाला सहायक. अभी जो हालात बने हुए हैं उसमें परिणाम नहीं आने की वजह से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अपने शिक्षक का इंतजार कर रहे हैं और उनका भी इंतजार बढ़ा है. साथ में जो युवा बेरोजगार नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, उनका इंतजार भी बढ़ा है. इसे लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री से मुलाकात भी की और उनके समक्ष इन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी कर जल्द से जल्द नियुक्तियां देने की मांग रखी है. डर यही है कि कहीं ये भर्तियां आचार संहिता की भेंट न चढ़ जाए.

ये भी पढ़ेंःjaipur paper leak case: बाबूलाल कटारा की RPSC सदस्यता समाप्त हो, उपेन यादव ने की संपत्ति जब्ती की मांग

परिणाम जारी होते ही नियुक्तियां कर दी जाएंगीः दूसरी ओर शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि 48 हजार शिक्षकों की भर्तियां होनी हैं. इसे लेकर परीक्षाएं हो चुकी हैं. जैसे ही रिजल्ट आएगा नियुक्तियों का काम शुरू हो जाएगा. इसके अलावा शारीरिक शिक्षक और वरिष्ठ अध्यापक की परीक्षा परिणाम आने वाले हैं. जैसे ही आरपीएससी परीक्षा परिणाम जारी करेगी इनकी नियुक्तियां भी जारी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि RPSC और कर्मचारी चयन बोर्ड ऑटोनॉमस बॉडी हैं. जब भी इनके चेयरमैन से मुलाकात होती है, तब उनसे आग्रह किया जाता है कि समय बद्ध कार्यक्रम बनाकर के रिजल्ट जारी करने चाहिए. इसे लेकर वो सिर्फ सजेस्ट ही कर सकते हैं.

असहाय नजर आ रहे हैं शिक्षा मंत्रीः शिक्षा मंत्री के इस बयान से कहीं न कहीं वह असहाय नजर आ रहे हैं, लेकिन इसका खामियाजा उनके महकमे को भुगतना पड़ रहा है. वहीं कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने सेकेंड ग्रेड और थर्ड ग्रेड दोनों पदों पर भर्ती परीक्षाओं में भाग लिया है. ऐसे में वो चाहते हैं कि पहले आरपीएससी सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करें और फिर कर्मचारी चयन बोर्ड थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करें. यदि ऐसा नहीं हुआ तो इन भर्तियों के पद रिक्त रहने की भी आशंका रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details