राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू में स्कॉर्पियो और बाइक की भिड़ंत, जीजा साले की मौत - ETV Bharat Rajasthan news

Jaipur Road Accident, चाकसू में स्कॉर्पियो और बाइक की भिड़ंत में जीजा और साले की मौत हो गई. पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.

चाकसू में स्कॉर्पियो कार और बाइक की भिड़ंत
चाकसू में स्कॉर्पियो कार और बाइक की भिड़ंत

By

Published : Aug 29, 2022, 5:25 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू थाना इलाके के NH52 स्थित गरुड़वासी चौराहे पर एक स्कॉर्पियो कार और बाइक में जबरदस्त (Jaipur Road Accident) भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही मौके पर से स्कॉर्पियो कार जब्त कर ली है.

बताया जा रहा है कि भीपुरा निवासी मीठालाल व दौसा निवासी निखिल बाइक पर सवार थे. चाकसू के गरुड़वासी चौराहे पर वे (car and bike collided in Chaksu Jaipur) सड़क क्रॉस कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो कार के आगे का हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- सीकर में वैन का टायर फटने से वैन पलटी, एक की मौत, 8 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details