राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

810 करोड़ के रिंग रोड प्रोजेक्ट में खामियां बन सकती हैं हादसे की वजह... - जयपुर खबर

जयपुर में रिंग रोड प्रोजेक्ट में खामियों के लेकर जेडीए ने एनएचएआई को पत्र लिखा है. वहीं रोड के किनारों पर कई जगह मिट्टी धंस गई है. वहीं कई जगह सीसी की परत भी टूट गई है.

jaipur ring road news

By

Published : Aug 4, 2019, 11:18 PM IST

जयपुर. एनएचएआई का रिंग रोड प्रोजेक्ट कभी भी हादसों का रिंग रोड बन सकता है. रिंग रोड की हालत खराब हो चुकी है. यह रोड जगह-जगह से टूट गई है. कई जगह मिट्टी धंस गई तो कई जगह सीसी की परत भी टूट गई है. बरसात ने रिंग रोड की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है. पहली ही बरसात में करोड़ों का रिंग रोड कई जगह से ढह गया था. दूसरी बरसात में रिंग रोड की दर्जनों जगह मिट्टी धंस गई और सीसी की परत भी भरभरा कर गिर गई.

रिंग रोड प्रोजेक्ट में खामियां बड़े हादसे की बन सकती हैं वजह

दरअसल, पहले रिंग रोड के दोनों ओर पौधारोपण में अनियमितता सामने आई. फिर बरसात में रिंग रोड की पोल खुल गई. कई जगह रोड की मिट्टी धंस गई और रोड का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया. अब रिंग रोड की निर्माण कंपनी गावर ने रिंग रोड निर्माण के लिए जो दोनों और अनाधिकृत बोरवेल खोदे थे, उन्हें खुला ही छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: नगर निगम के उपचुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गज मैदान में

डिग्गी रोड की तरफ से रिंग रोड की परत हवा में झूल रही है. सीसी के नीचे की परत भरभराकर गिर चुकी है. सोचने वाली बात तो यह है कि इस परत के ऊपर से निकलने वाले ट्रक और अन्य वाहनों के चालकों को पता नहीं है कि वह कितनी खतरनाक सड़क पर सफर कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अधिकारी भी कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. वहीं जेडीए ने रिंग रोड में खामियों को लेकर एनएचएआई को पत्र लिखकर जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details