जयपुर. एनएचएआई का रिंग रोड प्रोजेक्ट कभी भी हादसों का रिंग रोड बन सकता है. रिंग रोड की हालत खराब हो चुकी है. यह रोड जगह-जगह से टूट गई है. कई जगह मिट्टी धंस गई तो कई जगह सीसी की परत भी टूट गई है. बरसात ने रिंग रोड की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है. पहली ही बरसात में करोड़ों का रिंग रोड कई जगह से ढह गया था. दूसरी बरसात में रिंग रोड की दर्जनों जगह मिट्टी धंस गई और सीसी की परत भी भरभरा कर गिर गई.
दरअसल, पहले रिंग रोड के दोनों ओर पौधारोपण में अनियमितता सामने आई. फिर बरसात में रिंग रोड की पोल खुल गई. कई जगह रोड की मिट्टी धंस गई और रोड का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया. अब रिंग रोड की निर्माण कंपनी गावर ने रिंग रोड निर्माण के लिए जो दोनों और अनाधिकृत बोरवेल खोदे थे, उन्हें खुला ही छोड़ दिया है.