जयपुर. राजधानी के इंद्रलोक सभागार में विश्व वरिष्ठ जन दिवस के मौके पर सम्मान समारोह आयोजित हुआ. पीडब्ल्यूडी रिटायर्ड इंजीनियरिंग और आर्किटेक्ट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 75 वर्ष से अधिक उम्र के सेवानिवृत्त अभियंताओं का सम्मान किया गया.
यह भी पढ़ें: जयपुरः जलदाय विभाग देगा अपने कार्यालय को 'आर्टिस्टिक लुक'
बता दें कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अशोक गौड़ और पूर्व सचिव राजस्थान सरकार बीजी शर्मा रहे. जिन्होंने 75 वर्ष से अधिक उम्र के 27 अभियंता सदस्यों का सम्मान किया. वरिष्ठ जनों को शोल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में प्रमुख महेशचंद शर्मा, हरिप्रकाश कुछल, आर एस गुप्ता, एसएम दुग्गड़ सहित और भी रिटायर्ड अभियंता थे.
विश्व वरिष्ठ जन दिवस पर सेवानिवृत्त अभियंताओं का सम्मान वहीं 'प्रयास' राजस्थान एक ऐसी संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य बढ़ती उम्र के साथ समाज में अलग-थलग पड़े अभियंता को मुख्यधारा में लाना है. इस संस्था की ओर से जिले के कई अभावग्रस्त सरकारी स्कूलों की मदद की जा रही है. जिसके चलते कई सरकारी स्कूलों को इस संस्था ने गोद भी लिया है. साथ ही स्कूली बच्चों को जरूरतमंद पाठ्यक्रम सामग्री भी इन अभियंताओं द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है.