राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साल के पहले दिन आराध्य के दर्शन को पहुंचे शहर वासी, मंदिरों पर लगा भक्तों का तांता - मंत्री ओटाराम देवासी

साल की शुरुआत देव के दर्शन के साथ हो, इसके लिए जयपुर के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. इस दौरान भजनलाल सरकार के मंत्री ओटाराम देवासी ने भी गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन किए.

Darshan of govind dev ji
नये साल में मंदिरों में लगी भीड़

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2024, 2:19 PM IST

नये साल में मंदिरों में लगी भीड़

जयपुर.साल 2023 के जाने के बाद अब दुनिया बाहें फैलाकर नये साल 2024 का स्वागत कर रही है. शहरवासी नए साल के पहले दिन अपने आराध्य के दर्शन के लिए मंदिरों में पहुंचे. छोटी काशी के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर, ताड़केश्वर महादेव मंदिर, मोती डूंगरी गणेश मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान पूरे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या भी रही.

तेज ठंड और हल्के कोहरे के साथ नए साल 2024 की शुरुआत हुई. साल के पहले दिन को खास बनाने के लिए लोगों ने दिन की शुरुआत मंदिर में भगवान के दर्शन के साथ की. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में पहुंचे. यहां मंगला झांकी से ही भक्तों की बड़ी संख्या ठाकुर जी के दर्शन करती दिखी. वहीं, भोग झांकी में तो मानो पूरा शहर ही श्री जी के दर्शन के लिए मंदिर में उमड़ आया हो.

श्रद्धालु भगवान की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे. वहीं कुछ ने भगवान के दर्शन करने के बाद उनकी तस्वीर को अपने केमरे में भी कैद किया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने बताया कि नए साल की शुरूआत भगवान के दर्शन के साथ हो रही है, प्रभु से यही प्रार्थना की है कि उनकी कृपा से उनका पूरा साल अच्छा रहे. साल के पहले दिन ही नहीं, बल्कि पूरे साल भगवान के इसी तरह दर्शन का अवसर मिलता रहे.

मंत्री ओटाराम देवासी भी पहुंचे मंदिर : वहीं कुछ लोगों ने पूरे देश में खुशहाली, समृद्धि और तरक्की की भी कामना की. हाल ही में भजन सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्री ओटाराम देवासी भी गोविंद देव जी मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि लोग यहां भगवान के दर्शन कर खुशहाली की कामना करने के लिए आते हैं. 2024 को लेकर लोगों के मन में बड़ा भाव है और जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम के लिए काम कर रहे हैं, उससे आने वाला भविष्य उज्ज्वल हो, इसकी कामना करने के लिए वो यहां पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें :जयपुर में जश्न के साथ हुई नए साल 2024 की शुरुआत, स्वागत में जमकर झूमे लोग

उधर, शहरवासी राजधानी के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे. किसी ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर का रुख किया, तो किसी ने प्राचीन ताड़केश्वर महादेव मंदिर में भगवान को जल अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की. यही नजारा झारखंड महादेव मंदिर, नहर की गणेश मंदिर और काले हनुमान मंदिर में भी नजर आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details