जयपुर.साल 2023 के जाने के बाद अब दुनिया बाहें फैलाकर नये साल 2024 का स्वागत कर रही है. शहरवासी नए साल के पहले दिन अपने आराध्य के दर्शन के लिए मंदिरों में पहुंचे. छोटी काशी के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर, ताड़केश्वर महादेव मंदिर, मोती डूंगरी गणेश मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान पूरे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या भी रही.
तेज ठंड और हल्के कोहरे के साथ नए साल 2024 की शुरुआत हुई. साल के पहले दिन को खास बनाने के लिए लोगों ने दिन की शुरुआत मंदिर में भगवान के दर्शन के साथ की. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में पहुंचे. यहां मंगला झांकी से ही भक्तों की बड़ी संख्या ठाकुर जी के दर्शन करती दिखी. वहीं, भोग झांकी में तो मानो पूरा शहर ही श्री जी के दर्शन के लिए मंदिर में उमड़ आया हो.
श्रद्धालु भगवान की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे. वहीं कुछ ने भगवान के दर्शन करने के बाद उनकी तस्वीर को अपने केमरे में भी कैद किया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने बताया कि नए साल की शुरूआत भगवान के दर्शन के साथ हो रही है, प्रभु से यही प्रार्थना की है कि उनकी कृपा से उनका पूरा साल अच्छा रहे. साल के पहले दिन ही नहीं, बल्कि पूरे साल भगवान के इसी तरह दर्शन का अवसर मिलता रहे.