राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार का ध्यान किधर! बुरे दौर से गुजर रही ऑटो इंडस्ट्री - ऑटो इंडस्ट्री में मंदी

जयपुर में ऑटो इंडस्ट्री इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार का ध्यान इस समय ऑटो इंडस्ट्री पर नहीं है, जबकि लगातार इस इंडस्ट्री में हालात खराब हो रहे हैं.

Auto industry slowdown, ऑटो इंडस्ट्री में मंदी

By

Published : Aug 20, 2019, 6:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि मंदी का दौर पिछले 2 साल से ऑटो इंडस्ट्री में चल रहा है लेकिन पिछले कुछ समय से हालात और ज्यादा बिगड़े हैं. ऐसे में सरकार को ऑटो इंडस्ट्री को लेकर कोई बड़ा राहत पैकेज देना चाहिए. राजस्थान ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके गिरधारी लाल खंडेलवाल ने बताया कि नोटबंदी और इसके बाद जीएसटी ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की कमर तोड़ दी है.

ऑटो इंडस्ट्री में मंदी का दौर

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से 30 से 35 प्रतिशत की गिरावट इस इंडस्ट्री में आई है. वही एसोसिएशन के सचिव नरेश सिंघल ने कहा कि जब मंदी के दौर शुरू हुआ तो हमने सरकार के सामने मांग रखी थी कि इस इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ा राहत पैकेज दिया जाए. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में ऑटो इंडस्ट्री 15 से 20 प्रतिशत की ग्रोथ में रहा है. लेकिन पिछले 10 महीनों में हालात बिगड़े हैं. ऐसे में ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि सरकार को टैक्स में भी कुछ राहत देनी चाहिए, ताकि एक बार फिर से ऑटो इंडस्ट्री पटरी पर आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details