राजस्थान

rajasthan

जयपुरः धूं-धूं कर जला रावण का अहंकार, दशहरा मेले में चायनीज सामान के बहिष्कार का भी दिया संदेश

राजधानी के विद्याधर नगर में विद्याधर नगर दशहरा मेला समिति की ओर से दशहरा मेले का आयोजन किया गया. मेले में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. मेले में 110 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया. इस अवसर पर विधायक नरपत सिंह राजवी मौजूद थे. मेले में थोड़ी देर के लिए आरसीए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वैभव गहलोत भी आए थे.

By

Published : Oct 9, 2019, 2:51 AM IST

Published : Oct 9, 2019, 2:51 AM IST

Ravan's arrogance burnt in Jaipur, jaipur news, जयपुर न्यूज

जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर स्टेडियम के पास स्थित मैदान में हर साल की भांति इस साल भी विद्याधर नगर दशहरा मेला समिति की ओर से दशहरा मेला आयोजित किया गया.

जयपुर में धूं-धूं कर जला रावण का अहंकार

मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मेले में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक 110 फीट रावण का अहंकार धूं-धूं कर जला और इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण के 75-75 फ़ीट ऊंचे पुतले भी जलाए गए.

पढ़ेंःजयपुर: आदर्श नगर के 105 फुट रावण का हुआ दहन, राज्यपाल कलराज मिश्र भी रहे मौजूद

पुतला दहन से पहले शानदार आतिशबाजी भी की गई. इस शानदार आतिशबाजी ने सभी दर्शकों का दिल जीत. मेले में करीब रात 9:00 बजे क्षेत्रीय विधायक नरपत सिंह राजवी पहुंचे, मेला आयोजन समिति के सदस्यों ने नरपत सिंह राजवी का स्वागत किया. कुछ देर बाद आरसी के अध्यक्ष वैभव गहलोत की मेले में पहुंचे, लेकिन वह कुछ मिनट बाद ही वापस चले गए.

पढ़ेंःअगर जांच में प्रतिबंधित तत्व पाया गया तो तंबाकू उत्पाद पर लगेगी पाबंदीः रघु शर्मा

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद रावण दहन किया गया. सबसे पहले मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया और बाद में 110 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया. रावण दहन के दौरान भी शानदार आतिशबाजी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं. रावण दहन के दौरान एक खास बात देखने को मिली. रावण और कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले पर चाइनीज एलइडी लाइट लगाई गई थी. यह चाइनीज एलईडी लाइट रावण दहन में जल गई. इसका उद्देश्य यह संदेश देना था कि हम सबको चाइनीज माल का बहिष्कार करना चाहिए.

मिस राजस्थान कंचन खटाना भी पहुंची.

मेले में मिस राजस्थान 2019 कंचन खटाना भी पहुंची. जो सबका आकर्षण का केंद्र रही. सिंगर रुचि और अमित ने नए पुराने गाने गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया. मेले में विधायक नरपत सिंह राजवी के अलावा दशहरा मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जेरठी, आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश कांवट, महासचिव रोहित रूवाटिया, कोषाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

मानसरोवर में भीगे पुतले के कारण देरी से हुआ रावण-दहन

जयपुर के मानसरोवर स्थित दशहरा मैदान में सद्भावना परिवार की ओर से दशहरा मेला का आयोजन किया गया. कार्य्रकम में विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई. कार्यक्रम में फिल्म 'प से प्यार, फ़ से फरार' की स्टार कास्ट मौजूद रही. विकल्प मेहता, सारेगामा फेम पौलमी मजूमदार, दंगल फेम सरबर खान द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई. बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम को देखने पहुंचे.

जयपुर में धूं-धूं कर जला रावण का अहंकार
कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने रावण का दहन किया. मानसरोवर में इस बार 80 फीट का रावण तैयार किया गया था. वहीं राजधानी जयपुर में रावण दहन से एक दिन पहले हुई झमाझम बारिश ने रावण के पुतले को भीगा दिया जिसके चलते रावण का वध होने में काफी परेशानी हुई. बांस की लकड़ी भीगने से रावण को जलाने में काफी परेशानी हुई लेकिन आखिर में रावण का अंत हो ही गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details