चुनावी साल में जाट समाज की रणभेरी, कल जयपुर में दिखाएंगे ताकत - 5 मार्च को जयपुर में दिखाएंगे ताकत
राजस्थान की पिंक सिटी का माहौल होली के पूर्व गरमाने वाला है. शनिवार को जहां भाजपा युवा मोर्चा सीएम आवास घेरने की तैयारी कर रही है. वहीं दूसरी ओर आगामी 5 मार्च को रविवार के दिन जाट अपना महाकुंभ करने जा रहे हैं.
चुनावी साल में जाट समाज की रणभेरी
By
Published : Mar 3, 2023, 8:15 PM IST
|
Updated : Mar 4, 2023, 11:21 PM IST
जयपुर। पिंक सिटी जयपुर में 5 मार्च को जाट महाकुंभ होना है. जाट महाकुंभ की मांगों में जातिगत जनगणना के साथ कई अन्य मांगे शामिल थी. हालांकि इस कार्यक्रम से ठीक पहले इन मांगों में से एक वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के गठन पर अशोक गहलोत सरकार ने फैसला करते हुए बोर्ड बनाने की मंजूरी दे दी. जाहिर है कि कई जनप्रतिनिधियों ने बीते कुछ महीनों में मुख्यमंत्री को सीधे तौर पर पत्र लिखकर तेजाजी बोर्ड के गठन की मांग की थी. बोर्ड में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ सात मेंबर होंगे. जाट समाज का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में समाज की हालत का जायजा लेना जरूरी है. आज पिछड़ेपन के प्रमाणित सर्वे के आधार पर सरकारी नीतियां बननी चाहिए. जाट महासभा के संरक्षक राजाराम मील की अगुवाई में होने वाले कार्यक्रम को लेकर लगातार प्रदेश भर में जाट समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयपुर आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
महाकुंभ में इन मुद्दों पर मंथन करेगा जाट समाजः जाट महासभा के संरक्षक राजाराम मील ने बताया कि महाकुंभ में जाट समाज को सशक्त बनाने की दिशा में विचार किया जाएगा. समाज के लोग एक जाजम पर सामाजिक एकजुटता कायम करने और समरस्ता लाने के लिए काम करने की रणनीति बनाएंगे. मील ने बताया कि इस महाकुंभ के जरिए जातिगत जनगणना का संकल्प पारित करना है. इसके अलावा ओबीसी आरक्षण की वर्तमान विगसतियां दूर करवाने और मौजूदा जनसंख्या के अनुपात में लागू करवाने की मांग फिर दोहराई जाएगी. जाट महाकुंभ के इस कार्यक्रम में समाज के सारे संगठनों के सक्रिय पदाधिकारियों को शामिल करके राष्ट्रीय स्तरीय गवर्निंग काउंसिल का गठन करने पर विचार होगा. उन्होंने बताया कि मौजूदा दौर में समाज में मृत्युभोज, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियां भी है. इसलिए इन कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करने की दिशा में समाज को जागरूक किया जाएगा.
जाट महाकुंभ के केंद्र में होंगे यह मुद्देः
ओबीसी आरक्षण की वर्तमान विगसंतियां दूर करवाकर जनसंख्या के अनुपात में लागू करवाना.
जातिगत जनगणना का संकल्प पारित करना.
समाज के समस्त संगठनों के सक्रिय पदाधिकारियों को लेकर राज्य/राष्ट्रीय स्तरीय गवर्निंग काउंसिल का गठन.
सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करना.
छात्र/छात्राओं के शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए मंथन करना.
रोजगार प्राप्ति के लिए शिक्षाविदों, विचारकों, बुद्धिजीवियों और विद्वान व्यक्तियों का थिंक टैंक तैयार करना.
जिलेवार जाट छात्रावासों का निर्माण करवाना.
खेलकूद में उभरते छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना.
तैयार किया रूट प्लानः जाट महाकुंभ में शिरकत करने वाले मेहमानों के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है. महाकुंभ में आने वाले अतिविशिष्ट अतिथि, विशिष्ट अतिथि और संत चौमूं पुलिया से अंबाबाड़ी तिराहे होकर माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल से भैरोसिंह शेखावत स्मृति स्थल के पास से सभा स्थल पर पहुंचेंगे. अतिथि गण और संत जनों की पार्किंग शेखावत स्मृति स्थल के बाहर उपलब्ध खाली क्षेत्र में होगी. वहीं विशिष्ट अतिथि की पार्किंग भैरों सिंह शेखावत स्मृति स्थल के दक्षिण सेंट्रल स्पाइन के बाहर की जाएगी.महाकुंभ में आने वाली बसों की पार्किंग व्यवस्था गुरु गोरखनाथ सर्किल से भगवान परशुराम सर्कल होते हुए ऋषिक हॉस्पिटल तक की सड़क पर दोनों ओर की जाएगी. जाट महाकुंभ में आने वाले हल्के चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सन एंड मून बिल्डिंग पार्किंग, अलका सिनेमा और उसके साथ लगे मेरिज गार्डन और सेंट्रल स्पाइन की पार्किंग में की जाएगी. इसी तरह टोंक, बूंदी, कोटा जिलों की तरफ से आने वाले वाहन टोंक रोड पर बी-2 बायपास चौराहे से न्यू सांगानेर रोड होकर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से 200 फीट एक्सप्रेस हाईवे आएंगे. जहां से वे अजमेर रोड से एक्सप्रेस हाईवे पर चढ़कर 14 नंबर चौराहे से सीकर रोड पर उतरकर सन एंड मून चौराहे और अलका सिनेमा तिराहे से विद्याधर नगर आएंगे. इसी तरह करौली, दौसा, बस्सी की तरफ से आने वाले वाहन दौसा से मनोहरपुर होकर चंदवाजी से एक्सप्रेस हाईवे पर चढ़कर 14 नंबर चौराहे तक पहुंचेंगे.
विद्याधर नगर स्टेडियम में तैयारियांः जयपुर में होने वाले जाट महाकुंभ में प्रदेश भर से काफी संख्या में किसान, युवा और समाज के व्यक्ति शिरकत करेंगे. इसके लिए विद्याधर नगर स्टेडियम में टेंट और मंच लगाने का काम 3 दिन पहले ही शुरू हो गया है. यहां करीब ढाई लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों का जिम्मा संभाल रहे चेनाराम महिया ने बताया कि इस महाकुंभ को लेकर प्रदेशभर में भारी प्रचार प्रसार किया जा रहा है. महिया ने बताया कि पिछले करीब 2 महीनों से संयुक्त की टीमें गांव-गांव में प्रचार अभियान चला रही है. समाज के सभी लोगों में इस महाकुंभ को लेकर काफी उत्साह है.