राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

jaipur ramprasad meena suicide: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया प्रसंज्ञान, मुख्य सचिव समेत 5 को दिया नोटिस - मांगे पूरी होने पर ही होगा शव का अंतिम संस्कार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामला तूल पकड़ चुका है. पिछले पांच दिन से परिजन धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. वहीं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने इस मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव, डीजीपी, पुलिस कमिश्नर, जिला कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर को नोटिस जारी किया है.

jaipur ramprasad meena suicide case
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया प्रसंज्ञान

By

Published : Apr 21, 2023, 6:40 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में चांदी की टकसाल पर रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने प्रसंज्ञान लिया है. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने मुख्य सचिव उषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और नगर निगम कमिश्नर विश्राम मीणा को नोटिस जारी किया है. आयोग ने रामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. नोटिस में 3 दिन में तथ्यात्मक जानकारी नहीं देने पर व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही रामप्रसाद मीणा के परिवार को मुआवजा और पुनर्वास के भी निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःRamprasad Meena suicide : चौथे दिन भी नहीं उठा शव, मृतक के परिजनों और पुलिस कमिश्नर के बीच वार्ता विफल

मांगे पूरी होने पर ही होगा शव का अंतिम संस्कारः रामप्रसाद मीणा ने 17 अप्रैल को सुसाइड किया था. सुसाइड से पहले वीडियो जारी किया था. जिसमें मंत्री महेश समेत करीब 8 लोगों पर आरोप लगाए गए थे. परिजन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 5 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं. परिजनों का कहना है कि मांगे पूरी होने पर ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. हालांकि परिजनों की मांगों पर अभी तक सहमति नहीं बनने से धरना जारी है. इस पूरे मामले को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने गंभीरता से लिया है. मामले में पर संज्ञान लेकर आयोग ने मुख्य सचिव, डीजीपी समेत अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. मुख्य सचिव उषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और नगर निगम कमिश्नर विश्राम मीणा को नोटिस देकर आयोग ने रामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. सारी जानकारी 3 दिन में देने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ेंःRamprasad Meena suicide case : पुलिस ने 3 आरोपी को लिया हिरासत में, शव का धरना स्थल पर कराया पोस्टमार्टम

मृतक की पत्नी और मां की बिगड़ी तबीयतः मृतक के परिजन अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. पांचवें दिन मृतक की पत्नी और मां की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद एंबुलेंस में बैठाकर सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है. डॉक्टर की टीम उनका इलाज कर रही है. वहीं अन्य परिजन धरना स्थल पर बैठे हुए हैं. परिजनों के साथ राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा भी धरने पर बैठे हैं. वह पिछले पांच दिन से पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठे हुए हैं. उन्होंने अशोक गहलोत सरकार से भी मांग की है कि वह पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ रहने के लिए आवास और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदा की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details