राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव संपन्न, 36 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य - Rajasthan Hindi news

जयपुर के रामबाग गोल्फ क्लब का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ. रात तक (Jaipur Rambagh Golf Club Elections) चुनाव के परिणाम जारी किए जाएंगे. इसमें विभिन्न पदों के लिए 36 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Jaipur Rambagh Golf Club
Jaipur Rambagh Golf Club

By

Published : Nov 13, 2022, 5:06 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के प्रतिष्ठित रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव रविवार को आयोजित किए गए. इन चुनावों में विभिन्न पदों पर (Jaipur Rambagh Golf Club elections) करीब 36 प्रत्याशी मैदान में हैं. रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव में इस बार 3 गुट के प्रत्याशियों के साथ ही दो स्वतंत्र प्रत्याशी भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

मतदान से जुड़ी प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो होकर शाम 5 बजे समाप्त हो गई. देर रात तक चुनाव के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. गोल्फ क्लब (Rambagh Golf Club elections concluded) के चुनाव में कैप्टन पद पर मौजूदा कैप्टन डॉ अशोक गुप्ता के सामने इस बार सिरीश संचेती, अरुण पालावत, जयमल सिंह और ऋषि पाल सिंह मैदान में हैं. इसी के साथ कुल 36 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव संपन्न

पढ़ें. रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव 13 नवंबर को, कैप्टन पद पर 5 उम्मीदवार मैदान में

गोल्फ क्लब के मुख्य गेट से लेकर अंदर तक पूरा परिसर चुनावी रंग में अटा हुआ नजर आ रहा है. इसके साथ ही प्रत्याशियों के परिजन भी जयपुर रामबाग गोल्फ क्लब के परिसर में अपने परिजनों के लिए वोट मांगते हुए नजर आए. चुनाव अधिकारी संदीप माथुर ने बताया कि इस बार चुनावी मैदान में कुल 36 प्रत्याशी मौजूद हैं. सुबह 11 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम 5 बजे संपन्न हो गई. चुनाव समाप्त होने के 1 घंटे बाद मतगणना शुरू की जाएगी. आज ही चुनाव के परिणाम जारी किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details