जयपुर.राजधानी जयपुर के प्रतिष्ठित रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव रविवार को आयोजित किए गए. इन चुनावों में विभिन्न पदों पर (Jaipur Rambagh Golf Club elections) करीब 36 प्रत्याशी मैदान में हैं. रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव में इस बार 3 गुट के प्रत्याशियों के साथ ही दो स्वतंत्र प्रत्याशी भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
मतदान से जुड़ी प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो होकर शाम 5 बजे समाप्त हो गई. देर रात तक चुनाव के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. गोल्फ क्लब (Rambagh Golf Club elections concluded) के चुनाव में कैप्टन पद पर मौजूदा कैप्टन डॉ अशोक गुप्ता के सामने इस बार सिरीश संचेती, अरुण पालावत, जयमल सिंह और ऋषि पाल सिंह मैदान में हैं. इसी के साथ कुल 36 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.