जयपुर.झोटवाड़ा में शुरुआती 11 राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी के बढ़त बनाने के बाद आगे की राउंडों में भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को बढ़त मिली. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी को 50167 वोट से हराकर भाजपा का परचम फहराया. वहीं, जीत दर्ज करने के बाद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और उनके कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखा. सभी एक-दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए.
राज्य और क्षेत्र की जनता ने जताया पीएम मोदी पर विश्वास :इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में राठौड़ ने कहा कि उन्हें शुरू से ही विश्वास था कि वो जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर राज्य और क्षेत्र की जनता ने विश्वास जताया है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में एक ऐसी सरकार थी, जो पिछले पांच सालों से राजस्थान को संभाल ही नहीं पा रही थी और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत कंधे और इरादों में न सिर्फ देश को संभाला, बल्कि पूरी दुनिया में देश को अग्रणी राष्ट्रों की सूची में लाकर खड़ा कर दिया. आज देश की अर्थव्यवस्था की ताकत घर-घर पहुंच रही है और ये विश्वास हर मातृ शक्ति और युवा में है.