छात्र शक्ति परामर्श समारोह में सीपी जोशी बने मुख्य अतिथि जयपुर. बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मंगलवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ये पहला मौका होगा जब सीपी जोशी छात्र शक्ति से रूबरू होंगे. मौका होगा राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के कार्यालय के उद्घाटन का. जिसे छात्र शक्ति परामर्श समारोह के रूप में आयोजित किया जा रहा है. ये आयोजन 4 अप्रैल को राजस्थान यूनिवर्सिटी के घूमर पंडाल में होगा.
ये भी पढ़ेंःRajasthan BJP President CP Joshi: सीपी जोशी ने बताए इरादे, इन मुद्दों पर लड़ा जाएगा चुनाव
चुनावी वर्ष में युवाओं को आकर्षित करने के लिए कोई भी राजनीतिक दल कसर नहीं छोड़ना चाहता. यही वजह है कि कांग्रेस सरकार ने इस बार युवाओं पर केंद्रित बजट पेश किया और हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो बार यूनिवर्सिटी भी पहुंचे, और छात्रों से रूबरू हुए थे. अब इस मामले में बीजेपी भी पीछे नहीं रहना चाहती. यही वजह है कि छात्रों से जुड़ने का मौका मिलते ही बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने यूनिवर्सिटी पहुंचने के लिए हामी भर दी.
चार अप्रैल को राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के महासचिव अरविंद जाजड़ा के छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन होना है. जिसके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे. कार्यालय का उद्घाटन बीजेपी के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर करेंगे. इस दौरान एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी मुख्य वक्ता होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन करेंगे. वहीं पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा कार्यक्रम में सुरों का तड़का लगाएंगे.
इस संबंध में छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा ने बताया कि छात्रों की शक्ति हमेशा से सरकार को झुकाती आई है. प्रदेश की वर्तमान सरकार की नीतियां युवा विरोधी हैं. प्रदेश में पेपर लीक जैसे प्रकरणों को लेकर सरकार को चेताने के लिए छात्र शक्ति परामर्श समारोह का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आयोजन में शरीक होने के लिए पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और फिल्म अभिनेता सनी देओल को भी न्योता दिया गया है.