जयपुर.राजस्थान पुलिस के लिए एक बड़ा सरदर्द बन चुका विनोद उर्फ पपला गुर्जर अब ज्यादा समय तक पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल नहीं खेल पाएगा. जिस तरह से पपला की गैंग ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे हवालात से मुक्त करवाया और अपने साथ भगा कर ले गए यह घटना राजस्थान पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है.
यही कारण है कि डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव समेत एटीएस और एसओजी के आला अधिकारी बहरोड़ में ही कैंप करके बैठे हुए हैं. जानकारी के अनुसार डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने पपला के एनकाउंटर करने के निर्देश दिए हैं. वहीं आनंदपाल के एनकाउंटर में शामिल एटीएस और एसओजी के स्पेशल कमांडो टीम को बहरोड़ बुलाया गया है. इसके साथ ही एटीएस के अत्याधुनिक उपकरण, हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलमेट आदि भी बहरोड मंगाए गए हैं. यही नहीं एटीएस के कमांडो की अनेक टीम हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर भी संयुक्त ऑपरेशन चला रही है.