जयपुर. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस आगामी 16 अप्रैल को मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सुबह 8:30 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी में परेड का आयोजन किया जाएगा. इस राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे. डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर रेंज, जिला, यूनिट, प्रशिक्षण संस्थान के स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस मौके पर पुलिसकर्मियों को रेंज स्तर पर अति उत्तम सेवा चिह्न, जिला स्तर पर उत्तम सेवा चिह्न प्रदान किए जाएंगे. तीन दिन तक कार्यक्रम चलेंगे.
सेमिनार का भी आयोजन होगाःइस खास मौके पर रेंज स्तर पुलिस महानिरीक्षक तथा डिस्ट्रिक लेवल पर जिला पुलिस अधीक्षक DGP डिस्क प्रदान करेंगे. डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे पुलिस अकादमी सभागार में 'भारतीय पुलिस-आज की चुनौतियां और भविष्य की संभावनाएं' विषय पर सेमिनार का आयोजन होगा. सीआरपीएफ के पूर्व डीजीपी के. विजय कुमार, महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी डी. शिवनंदन और सुरक्षा सलाहकार शंतनु मुखर्जी संबोधित करेंगे. इस दिन शाम को राजस्थान पुलिस अकादमी में भोज का भी आयोजन होगा.