राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उत्तर-पश्चिम रेलवे के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण सैकड़ों यात्रियों की छूटी ट्रेन, ये रही वजह - रेलवे प्रशासन जयपुर

उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों के प्रति दोहरी नीति की बात सामने आई है. रेल प्रशासन ने जहां पहले 72 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया था, तो वहीं बाद में बिना सूचना के उन्हें अचानक चालू कर दिया. जिसकी वजह से करीब एक लाख से अधिक यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल कर दिए थे. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. इसके साथ एक बार फिर रेलवे के राजस्व को भी बड़ी हानि हुई है.

North-Western Railway, उत्तर-पश्चिम रेलवे
उत्तर-पश्चिम रेलवे की दोहरी नीति

By

Published : Dec 23, 2019, 7:34 PM IST

जयपुर.उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर मंडल के मावल और भीमाना रेल खंड के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जाना था. जिसके चलते एक माह तक रेलवे यातायात भी प्रभावित रहने को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी. जिसमें 17 दिसंबर से 18 जनवरी 2020 तक नॉन इंटर कॉलिंग ब्लॉक किया जाना था. लेकिन, रेलवे प्रशासन ने प्रदेश में चलते पर्यटन सीजन को देखते हुए इस ब्लॉक को टाल दिया.

उत्तर-पश्चिम रेलवे की दोहरी नीति

बता दें कि रेल प्रशासन ने इसके लिए 72 रेलसेवाओं का रद्दीकरण किया था. लेकिन, प्रदेश में चल रहे पर्यटन सीजन के कारण रेलवे बोर्ड ने इस कार्य को अभी 1 महीने के लिए टाल दिया है. जिसके कारण करीब 1 लाख से अधिक यात्रियों को काफी परेशानी भी हुई है . इसको लेकर उत्तर-पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक एसके अग्रवाल ने बताया कि रेल प्रशासन ने पहले अजमेर मंडल के मावल और भीमाणा के बीच 72 रेल सेवाओं को रद्द किया गया था.

अग्रवाल का कहना है कि यदि प्रशासन की तरफ से डब्लू का कार्य पूरा हो जाता है तो उसके बाद ही ब्लॉक लिया जाता है. अग्रवाल का कहना है की कार्य पूरा होने के बाद भी रेलवे प्रशासन द्वारा ब्लॉक लेकर इस कार्य को पूरा किया जाता है. लेकिन प्रदेश में चल रहे पर्यटन सीजन को देखते हुए रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार अब यह ब्लॉक अगले महीने लिया जाएगा.

पढ़ें- RU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

1 लाख से अधिक यात्रियों को हुई परेशानी

रेलवे प्रशासन की ओर से जो 1 महीने के लिए ब्लॉक किया जा रहा था. उसके अंतर्गत करीब एक लाख से अधिक यात्रियों ने अपने रिजर्वेशन करवा रखे थे. लेकिन ब्लॉक के चलते यात्रियों ने अपने रिजर्वेशन ओं को कैंसिल करवा दिया. जिसके बाद रेल प्रशासन ने अचानक से उन ट्रेनों का संचालन दोबारा से कर दिया. जिसके बाद यात्रियों के लिए परेशानी भी बढ़ गई. जहां पहले यात्रियों को कंफर्म सीट मिल रही थी. तो वहीं अब इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही रेल प्रशासन से राजस्व को भी काफी नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details