जयपुर. रामदेवरा मेले में जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने खुशखबरी दी है. रेलवे प्रशासन ने रामदेवरा में आयोजित वार्षिक मेले में यात्री भार को देखते हुए स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया है. इसके लिए जोधपुर- रामदेवरा- जोधपुर, जोधपुर-पोकरण-जोधपुर, जोधपुर-मारवाड़- जोधपुर, लालगढ़- रामदेवरा -लालगढ़ के मध्य स्पेशल रेल सेवाएं संचालित की जा रही है. रामदेवरा मेले पर स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन से मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी रहात मिलेगी.
ये स्पेशल रेल होगी संचालित
*गाड़ी संख्या 04809 जोधपुर -रामदेवरा मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक जोधपुर से 20:10 बजे रवाना होकर 00:05 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04810 रामदेवरा- जोधपुर मेला स्पेशल 28 अगस्त से 16 सितंबर तक रामदेवरा से 00:30 बजे रवाना होकर 4:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
*गाड़ी संख्या 04813 जोधपुर- रामदेवरा मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक जोधपुर से 12:30 बजे रवाना होकर 16:00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04814 रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक रामदेवरा से 16:30 बजे रवाना होकर 20:45 बजे जोधपुर पहुंचेगी.