जयपुर. रेलवे प्रशासन दीपावली पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पांच और स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन कर रहा है. यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने दी. दीपावली पर ट्रेनों में यात्री भार बढ़ जाता है. इसके कारण रेलवे प्रशासन हर बार स्पेशल ट्रेनें भी चलाता है.
- 1. गाड़ी संख्या 09739 जोधपुर-बालोतरा-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 26 अक्टूबर से 3 नवंबर तक जोधपुर से 11:05 बजे रवाना होकर 13:10 बजे बालोतरा पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 09740 बालोतरा-जोधपुर-बालोतरा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 26 अक्टूबर से 3 नवंबर तक बालोतरा से 13:40 बजे रवाना होकर 15:35 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
- इस ट्रेन में दो थर्ड एसी, 3 वातानुकूलित कुर्सीयान, 5 द्वितीय कुर्सीयान, 8 साधारण श्रेणी और दो पावरकार डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.
- 2. गाड़ी संख्या 09716 जयपुर-भगत की कोठी (जोधपुर)-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को जयपुर से 1:55 बजे रवाना होकर 8:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 09715 भगत की कोठी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को भगत की कोठी से 14:00 बजे रवाना होकर 20:45 बजे जयपुर पहुंचेगी.
- इस ट्रेन में 1 सैकंड एसी, 4 थर्ड एसी, दो वातानुकूलित कुर्सियां, 9 द्वितीय शयनयान, 6 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होंगे.
- 3. गाड़ी संख्या 09733 रींगस-जयपुर-रींगस स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर, 30 अक्टूबर, 1 नवंबर और 3 नवंबर को रींगस से 6:45 पर रवाना होकर 8:30 पर जयपुर पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 09434 जयपुर-रींगस स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर, 30 अक्टूबर, 1 नवंबर और 3 नवंबर को जयपुर से 19:10 पर रवाना होकर 20:40 पर रींगस पहुंचेगी.
- इस ट्रेन में 1 सैकंड एसी, एक थर्ड एसी, 5 द्वितीय शयनयान, 6 साधारण श्रेणी और दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 15 डिब्बे होंगे.