राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Railway Compensation: चलती ट्रेन से उतरने के दौरान मौत, अधिकरण ने किया क्लेम देने से इंकार - अधिकरण ने किया क्लेम देने से इंकार

दो साल पहले एक ट्रेन हादसे में महिला की हुई मृत्यु के मामले में रेलवे दावा अधिकरण ने मुआवजा देने से इंकार कर दिया. रेलवे अधिकरण ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद निर्णय दिया कि महिला की मृत्यु किसी हादसे की वजह नहीं हुई थी. वह स्वयं चलती हुई ट्रेन से कूदीं थीं जिसके चलते वह दुर्घटना की शिकार हो गईं थीं.

jaipur railway compensation
चलती ट्रेन से उतरने के दौरान मौत, अधिकरण ने किया क्लेम देने से इंकार

By

Published : Apr 20, 2023, 8:43 PM IST

जयपुर. रेलवे दावा अधिकरण ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गिरने से हुई मौत के मामले में पीड़ित पक्ष को क्लेम देने से इंकार कर दिया है. अधिकरण ने माना कि यात्री की मौत किसी दुर्घटना के कारण नहीं हुई है. यात्री चलती ट्रेन से कूदा था और यह रेलवे अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है. इसलिए उसके आश्रितों को मुआवजा राशि नहीं दी जा सकती. यह घटना दो साल पहले कटपडी रेलवे स्टेशन में हुई थी.

ये था पूरा घटनाक्रमः मिली जानकारी के अनुसार बादामी देवी कटपडी रेलवे स्टेशन पर 30 अक्टूबर 2021 को ट्रेन से गिर गई थीं. जिसके कारण उनकी बाद में मौत हो गई थी. इस पर उसके परिजनों ने रेलवे अधिकरण में दावा पेश कर आठ लाख रुपए मुआवजे के तौर पर मांगे थे. दावे में कहा गया कि झटके के साथ ट्रेन के अचानक चलने की वजह से गिरकर बादामी देवी की मौत हुई थी. इसके लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए. वहीं रेलवे की ओर से कहा गया कि बादामी देवी चलती हुई ट्रेन से उतरने के लिए कूद गई थीं. जिसके कारण वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में आ गईं थीं. इसी वजह से उनके चोट लगी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंःजयपुर जंक्शन पर युवती की बची जान...आरपीएफ का जवान बना मसीहा

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दावे को खारिज कियाः रेलवे की ओर से उक्त मामले में तर्क दिया गया था कि चलती हुई ट्रेन में चढ़ना या उतरना अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे में कोई यात्री मुआवजा मांगने का हकदार नहीं होता. रेलवे की ओर से स्टेशन पर लगे सीसीटीवी के फुटेज भी अधिकरण के समक्ष पेश किए गए थे. उन सारी फुटेज को देखने के बाद उसी को आधार बनाकर अधिकरण ने बादामी देवी के परिजनों के दावे को खारिज कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details