राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर रेलवे स्टेशन 2 अक्टूबर तक चलाएगा स्वच्छता अभियान - Railway administration cleanliness campaign

जयपुर रेलवे प्रशासन ने बुधवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान का शुभारंभ डीआरएम मंजूषा जैन ने किया. 2 अक्टूबर तक चलने वाली स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलवे प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. रेलवे की ओर से ट्रेनों और स्टेशनों पर स्वच्छता के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

स्वच्छता ही सेवा अभियान, Sanitation only service campaign, जयपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान, Jaipur sanitation only service campaign

By

Published : Sep 11, 2019, 12:16 PM IST

जयपुर.रेलवे प्रशासन ने बुधवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान का शुभारंभ डीआरएम मंजूषा जैन ने रेलवे कॉलोनी में सफाई कार्य कर के किया. डीआरएम के साथ रेलवे के कई अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्काउट गाइड के बच्चों ने भी सफाई कार्य में हिस्सा लिया. अभियान के तहत गणपति नगर रेलवे कॉलोनी, पार्कों और रास्तों की साफ सफाई की गई.

रेलवे प्रशासन ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का किया शुभारंभ

वहीं अभियान के शुभारंभ में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री आरके सिंह सहित यूनियन के सदस्यों ने भी श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया. 2 अक्टूबर तक चलने वाली स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलवे प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: सोशल मीडिया के जरिए बेसहारा परिवार के लिए युवाओं ने मांगी मदद, 1.45 लाख रुपए की मिली सहायता

रेलवे की ओर से ट्रेनों और स्टेशनों पर स्वच्छता के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को जयपुर रेल मंडल कार्यालय पर डीआरएम की मौजूदगी में रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी.

रेलवे स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए यात्रियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा.इस दौरान जैन ने बताया कि रेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर रेलवे में यह अभियान बुधवार से शुरू किया गया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा.

पढ़ेंः गणेश जी की लंबी सूंड का जानिए आखिर क्या है रहस्य

इस अभियान के तहत रेल परिसर की सफाई की जा रही है. खासतौर पर प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्लास्टिक का डिस्पोजल किया जा रहा है. प्लास्टिक को नष्ट करने के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर बोतल क्रशर मशीन लगाई गई है. उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक और प्रभात फेरी के माध्यम से रेलवे यात्रियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा. जागरूकता के लिए चलाई जा रही गतिविधियों में स्काउट गाइड के बच्चे भी सक्रियता से भाग ले रहे हैं. रेल परिसर को साफ रखने के लिए रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई जाएगी.

बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर एक बार उपयोग में आने वाली प्लास्टिक बोतल को नष्ट करने के लिए अजमेर, आबू रोड, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, गांधीनगर जयपुर और अलवर स्टेशनों पर बोतल क्रशर मशीनें लगाई गई है. वहीं पाली, मारवाड़, बाड़मेर और नागौर स्टेशनों पर भी जल्द क्रशर मशीनें लगाई जाएंगी. इसके अलावा 9 स्टेशनों पर 10 बोतल क्रशर मशीन लगाने का कार्य स्वीकृत किया गया है.

पढ़ेंः गांधी जयंती पर ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर विशेष आम सभा का आयोजन

वहीं कचरे के निस्तारण के लिए सभी स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में डस्टबिन रखे गए हैं. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि सभी रेलवे की सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने की मुहिम में सहयोग करें.स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बंद करना है. साथ ही इसके नुकसान के बारे में रेलवे यात्रियों को जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा.

सिंगल यूज प्लास्टिक का बढ़ता उपयोग पर्यावरण के लिए भी खतरा बन रहा है. जिसके कारण बीमारियां तो बढ़ ही रही है. साथ ही जमीन की उर्वरक क्षमता भी कम हो रही है. इस अभियान की सहायता से लोगों को स्वच्छता के प्रती जागरूक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details