जयपुर. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने दो हजार रुपए के नोट बदलवाने के लिए आमजन को 23 मई से 30 सितंबर की मोहलत दी है. ऐसे में आरबीआई के निर्देश के अनुसार, बैंकों में दो हजार रुपए के नोट बदलने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. राजधानी जयपुर में राष्ट्रीयकृत बैंकों और निजी क्षेत्र के बैंकों में आज पहले दिन 2000 रुपए का नोट बदलवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. बाकायदा बैंकों ने भी इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी है.
किसी को भी नहीं हुई असुविधाःपहले दिन से ही बैंकों में नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बैंकों का सामान्य कामकाज प्रभावित नहीं हो और ग्राहकों को भी परेशानी न हो इसको लेकर ज्यादातर बैंकों में दो हजार रुपए का नोट बदलने के लिए अलग से काउंटर भी खोला गया है. जयपुर में सी-स्कीम स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी पहले दिन बड़ी संख्या लोग नोट बदलवाने पहुंचे. शाखा प्रबंधक मानसिंह मीना ने बताया कि आज दिनभर में कई लोग बैंकों में दो हजार रुपए के नोट बदलवाने पहुंचे हैं. बैंक का नियमित कामकाज प्रभावित नहीं हो और नोट बदलवाने आने वाले लोगों को भी ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़े. इसलिए बैंक में एक काउंटर नोट बदलवाने वाले लोगों के लिए अलग से खोला गया है.