जयपुर.भारतीय डाक कर्मचारी संघ के आह्वान पर डाक कर्मचारियों ने 17 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान कर्मचारियों ने हाथों में तख्तियां और पम्पलेट लेकर अपनी मांगों की ओर ध्यान आकर्षित किया. वहीं इस प्रदर्शन को आईपीपीबी के कर्मचारी और प्रतिनिधियों ने भी समर्थन दिया.
जयपुर के डाक कर्मचारियों ने धरना देकर दी चेतावनी रीजनल सेक्रेटरी दीपक शर्मा ने बताया कि सरकार अभी तक डाक कर्मचारियों के हित में कोई कार्य नहीं कर रही है. विभाग में भर्तियां होना बंद हो गई है. साथ ही सरकार जो प्राइवेटाइजेशन कर रही है.जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं.
पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: सभी 196 नगरीय निकाय प्रमुखों के लिए निकाली गई लॉटरी, जयपुर की दोनों सीटें OBC महिला के लिए आरक्षित
उन्होंने बताया कि यह धरना देश के सभी परिमंडलों पर दिया गया. जिसमें राजस्थान राज्य में करीब 5 हजार से ज्यादा कर्मचारी अलग-अलग मुख्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया. वहीं डाक कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी गई, तो आगामी 25 नवंबर को दिल्ली स्थित डाक निदेशालय के बाहर धरना देंगे. इस दौरान संगठन की ओर से भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. संघ के परिमंडल शाखा के सचिव प्रभात शर्मा ने बताया कि सरकार को सर्किल ऑफिस के डाक सहायकों का मर्जर तत्काल बंद कर देना चाहिए, अन्यथा आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी.