जयपुर.जयपुर राजपरिवार के पद्मनाभ सिंह ने सात दशक बाद जयपुर पोलो टीम को दोबारा लॉन्च किया है. जयपुर की नई टीम इस सीजन के साथ-साथ सभी प्रमुख केंद्रों में महत्वपूर्ण इंडियन कप में भाग लेगी. इस दौरान उन्होंने जयपुर पोलो टीम की जर्सी का भी अनावरण किया, जो हूबहू स्वर्गीय महाराजा सवाई मान सिंह की विजयी जर्सी जैसी है. इसके साथ ही जयपुर पोलो ग्राउंड को भी अपग्रेड किया गया है, जो पहले से ज्यादा हाईटेक है और यहां कम पानी की खपत करने वाली घास लगाई गई है.
वहीं, ये एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जब प्रसिद्ध जयपुर पोलो टीम की दशकों से चली आ रही विरासत दोबारा जीवंत होगी और नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. यह कहना है इंटरनेशनल पोलो प्लेयर पद्मनाभ सिंह का. जयपुर पोलो टीम को लॉन्च करते हुए उन्होंने कहा कि नई टीम अपने पूर्वर्ती जीत को फिर से दोहराने के लिए तैयार है. इसमें 1957 में फ्रांस के ड्यूविल में हुई जीत भी शामिल है. इस दौरान जर्सी को पहले के समय की तरह ही दोबारा तैयार किया गया है और इसे बिल्कुल वैसे ही रखा गया है, जैसी स्वर्गीय महाराजा सवाई मान सिंह की विजयी जयपुर टीम ने पहनी थी.