राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Polo Season 2023 : इस साल भी होगा महिला पोलो मैच, 14 गोल पोलो टूर्नामेंट रहेगा आकर्षण का केंद्र - Rajasthan Hindi news

जयपुर पोलो सीजन 2023 की शुरुआत सोमवार से हो (Women Polo match in Jaipur) चुकी है. इस हाई-हैंडीकैप मैच के तहत विभिन्न टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे जिसमें कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

Jaipur Polo Season 2023 Begins
जयपुर पोलो सीजन 2023

By

Published : Jan 24, 2023, 3:41 PM IST

जयपुर पोलो सीजन 2023 में ये रहेगा खास...

जयपुर.राजस्थान पोलो क्लब की ओर से आयोजित होने वाले जयपुर पोलो सीजन 2023 की शुरुआत हो चुकी है. यह पोलो सीजन 12 मार्च तक चलेगा. इसमें देश-विदेश से आए खिलाड़ी भाग लेंगे. सीजन 2023 में एक बार फिर महिलाओं के पोलो मैच का आयोजन किया जाएगा. जबकि इस सीजन का मुख्य आकर्षण 14 गोल का सवाई भवानी सिंह जयपुर कप टूर्नामेंट होगा. यह हाई-हैंडीकैप मैच पिछले वर्ष भी जयपुर ओपन चैंपियनशिप के तहत खेला गया था.

अंतरराष्ट्रीय पोलो खिलाड़ी पद्मनाभ सिंह ने बताया कि पोलो खेल को आम लोगों के बीच लाने की हमारी कोशिश है. इसी के तहत कम गोल के टूर्नामेंट भी इस सीजन में खेले जाएंगे. ताकि जो नए पोलो खिलाड़ी हैं उन्हें भी मौका मिल सके. इस बार जाने-माने कारोबारी नवीन जिंदल भी अपनी टीम के साथ जयपुर पहुंचेंगे. इस पोलो सीजन के तहत 14 गोल का सिरमौर कप 6 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा.

पढ़ें. Ranji Trophy 2022-23: 32 साल बाद जोधपुर में आज से रणजी मैच, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला

उन्होंने बताया कि गायत्री देवी मेमोरियल कप (10 गोल) 23 जनवरी से 29 जनवरी तक, सवाई मान सिंह गोल्ड वास (10 गोल) 7 फरवरी से 13 फरवरी तक और सवाई भवानी सिंह जयपुर कप (14 गोल) का आयोजन 13 फरवरी से 19 फरवरी तक होगा. इसी तरह 14 फरवरी से 27 फरवरी तक आरपीसी कप (6 गोल) का आयोजन किया जाएगा. युवा प्रतिभाओं और नए पोलो खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए 28 फरवरी से 6 मार्च तक आउट ऑफ द हैट टूर्नामेंट भी होगा.

ये पोलो खिलाड़ी लेंगे भाग :इस सीजनक्रिस मैकैजी +6 (यूएसए), जुआन लोसाडा +6 (अर्जेंटीना), डेनियल ओटामेडी, +5 (अर्जेंटीना), सल्वाडोर जोरेचे +5 (अर्जेंटीना), गोंजालो येनजोन +3 (अर्जेंटीना), लांस वॉटसन और सिमरन शेरगिल (+5 प्रत्येक) भाग लेंगे . इसके साथ ही पद्मनाभ सिंह और सैयद शमशीर अली (+4 प्रत्येक), गोंजालो यानजोन, समीर सुहाग और लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान (+3 प्रत्येक), सलीम आज़मी +2 शामिल हैं. पोलो टूर्नामेंट में सेना के कुछ अधिकारी भी भाग लेंगे.

पद्मनाभ सिंह ने बताया कि सीजन के लिए यूके के मिस्टर हेनरी फिशर और मिस्टर बेन टर्नर प्रोफेशनल अंपायर होंगे. पिछले सीजन में मैच की सफलता और भारी उत्साह को देखते हुए, जयपुर पोलो सीजन में इस वर्ष फिर से महिलाओं का पोलो मैच आयोजित किया जाएगा. इसका उद्देश्य महिलाओं को हॉर्स पोलो में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करना है. इसका आयोजन 18 फरवरी को दीया कुमारी फाउंडेशन लेडीज पोलो के नाम से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details