राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर पुलिस जल्द लगाएगी आईटीएमएस कैमरे, 760 प्वॉइंट पर लगाए जाएंगे 1850 कैमरे - जयपुर न्यूज

तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले चालकों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस शहर में आईटीएमएस कैमरे लगाने जा रही है. जिससे यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान भिजवाया जा सकेगा.

जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Sep 13, 2019, 10:36 PM IST

जयपुर.राजधानी की सड़कों पर तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालकों पर लगाम लगाने के लिए अब जयपुर ट्रेफिक पुलिस शहर में आईटीएमएस कैमरे लगाने जा रही है.

जयपुर में लगेंगे 1850 आईटीएमएस कैमरे

इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से युक्त कैमरे 24 घंटे काम करेंगे और वाहनों की गति और नंबर नोट कर जयपुर ट्रेफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को सूचना भी देंगे. सूचना प्राप्त होने पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान भिजवाया जाएगा और साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

शहर में हर ट्रैफिक पॉइंट पर 24 घंटे ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात नहीं रह सकते जिसके चलते जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने आईटीएमएस कैमरे लगाने का निर्णय लिया है. पूरे शहर में 760 पॉइंट्स पर 1850 आईटीएमएस कैमरे इंस्टॉल किए जाएंगे.

पढ़े: मिड-डे-मील में दूध का पैसा नहीं दे रही सरकार : लक्ष्मीकान्त भारद्वाज

फिलहाल वर्तमान में जेएलएन मार्ग और टोंक रोड पर यह कैमरे लगे हुए हैं. वहां से गुजरने वाले वाहन चालक जो यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं, उनके चालान इन्हीं कैमरों के माध्यम से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर काटे जाते हैं. वहीं पूरे शहर में यह कैमरे इंस्टॉल किए जाने से तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले चालकों पर अपने आप लगाम लग जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details