शराब पीकर चलाई गाड़ी तो जाना पड़ेगा जेल जयपुर. साल 2023 का आगाज होने में महज कुछ घंटों का समय बचा है और नए साल का जश्न राजधानी के तमाम होटल, रेस्टोरेंट्स और फार्म हाउस पर सेलिब्रेट किया जाएगा. नए साल पर होने वाली पार्टियों के सेलिब्रेशन को लेकर तमाम होटल में तैयारियां भी पूरी हो गई है (Jaipur Police Preparation for New Year). अगर आप नए साल के सेलिब्रेशन का भरपूर लुत्फ उठाना चाहते हैं तो नियम कायदों को अपनाकर नए साल का आगाज करें. अगर किसी भी तरह का कोई भी कानून तोड़ा और नियमों का उल्लंघन किया तो आप के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जाना पड़ सकता है जेल- जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जश्न में खलल पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तमाम तैयारियां कर ली गई हैं. जश्न के दौरान शराब पीकर ड्राइव करने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी (Jaipur police to crackdown on drunk driving). न केवल गाड़ियों को सीज किया जाएगा बल्कि शराब पीकर गाड़ी दौड़ाने वाले वाहन चालकों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
ड्रिंक एंड ड्राइव और एमवी एक्ट में होगी कार्रवाई-एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कैलाश विश्नोई ने बताया कि शराब पीकर तेज वाहन चला नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के से पुलिस काफी सख्ती से पेश आएगी. कई बार देखा गया है कि शराब पीकर वाहन चला रहे लोगों को जब पुलिस द्वारा रोका जाता है तो पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी और मारपीट तक की नौबत आ जाती है. इसे देखते हुए प्रत्येक नाकाबंदी पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस के साथ संबंधित थाने से हथियारबंद जवान, होमगार्ड के जवान और आरएसी के जवान तैनात रहेंगे. शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान की वीडियोग्राफी भी की जाएगी. एमवी एक्ट में कार्रवाई करते हुए उनके वाहन सीज किए जाएंगे और ड्रिंक एंड ड्राइव के केस में चालक को गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ें-जोधपुर में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल मनाएंगे नया साल, देखें Video
हुड़दंगियों पर भी की जाएगी कार्रवाई-एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कैलाश विश्नोई ने बताया कि पार्टियों में हुड़दंग मचाने वाले शराबियों पर भी जयपुर पुलिस नकेल कसेगी. नए साल के जश्न पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जयपुर में करीब 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जयपुर कमिश्नरेट के अधीन आने वाले तमाम थानों के एसएचओ हथियारबंद जवानों के साथ फील्ड में मौजूद रहेंगे. देर रात तक चलने वाली पार्टियों की मॉनिटरिंग के लिए सभी एसीपी, एडिशनल डीसीपी और डीसीपी फील्ड में रहेंगे. किसी भी तरह की असामान्य गतिविधियों से निपटने के लिए QRT और ERT टीमों को भी तैनात किया गया है. वही होटलों के बाहर भी पुलिस का पहरा मौजूद रहेगा. पुलिस ने जयपुर में होने वाले जश्न को लेकर कुछ संदिग्ध जगहों को भी चिन्हित किया है, यहां पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई गाइडलाइन के अनुसार ही तमाम रेस्टोरेंट व होटल में पार्टी आयोजित की जा जाएगी.