जयपुर.भाजपा कार्यालय में पदभार संभाल रहे नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को बधाई देने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका तो वे पुलिस से उलझ पड़े. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने विरोध-प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारियां दी. हालांकि, यह मामला राजनीतिक दृष्टि से कुछ अजीबो-गरीब लगा, क्योंकि NSUI कांग्रेस की ही युवा विंग है. इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यकर्ताओं का कहना था कि सीपी जोशी ने अपनी कॉलेज राजनीति में NSUI की ओर से उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीता था, इसलिए वह उन्हें बधाई देने जा रहे थे.
पुलिस ने शहीद स्मारक पर कार्यकर्ताओं को रोकाः दरअसल, भाजपा के प्रदेश कार्यालय में जिस समय नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पदभार ग्रहण कर रहे थे. उसी समय चांदपोल की तरफ से एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का एक दल उन्हें बधाई देने के लिए भाजपा कार्यालय की ओर रवाना हुआ. जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए. आनन-फानन में बेरिकेड्स लगाकर पुलिस ने NSUI कार्यकर्ताओं को शहीद स्मारक के पास रोकने का प्रयास किया. युवाओं ने यहीं पर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था.