जयपुर.राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर एक महीने में करीब 55 से अधिक एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किए हैं. जयपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 55 से अधिक एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किए गए हैं. इन मोबाइल्स की कीमत करीब 8 लाख रुपए है. इनमें अधिकतर मोबाइल महंगे हैं. बुधवार को विद्याधर नगर थाना पुलिस ने ये एंड्रॉइड मोबाइल फोन उन लोगों का सुपुर्द किए, जो इनके असली मालिक हैं.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक विद्याधर नगर थाना पुलिस ने पहले भी वर्ष 2022 में गुम हुए करीब 100 से अधिक मोबाइल फोन बरामद करके वास्तविक मोबाइल मालिकों को लौटाए थे. आमजन की ओर से दर्ज करवाई गई मोबाइल गुमशुदगी रिपोर्ट में गुम हुए मोबाइल्स की ट्रेसिंग करके संबंधित मोबाइल मालिकों को लौटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी शास्त्री नगर महेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में विद्याधर नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की है.