जयपुर.राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में जैन मंदिर से चोरी की वारदात का खुलासा करने में मुरलीपुरा थाना पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने मूर्ति चोरी के आरोप में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से अष्टधातु की दो प्रतिमाएं और चांदी के छह छत्र बरामद किए गए हैं.
डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि 13 फरवरी को जैन मंदिर के सचिव नीरज जैन ने मुरलीपुरा थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया था. इसमें बताया कि रात को लाल डिब्बा के पास स्थित जैन मंदिर में घुसे चोरों ने अष्टधातु की चार प्रतिमाएं और चांदी के 9 छत्र चुरा लिए. इस मामले के खुलासे के लिए मुरलीपुरा थानाधिकारी हवासिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर चोरों की पहचान झुंझुनूं जिले के खेतड़ी निवासी घनश्याम सिंह गुर्जर और सीकर जिले के फतेहपुरा भोमियान निवासी विजय सिंह मीना के रूप में की.
दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश दी. अनुसंधान अधिकारी एएसआई बलवीर सिंह, कांस्टेबल भागीरथराम और तेजाराम ने 20 मई को खंडेला से विजय कुमार मीना उर्फ आरडीएक्स को हिरासत में लिया. उसे जयपुर लाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो अष्टधातु की मूर्तियां और चांदी के छह छत्र बरामद किए हैं, अब पुलिस उसके साथी की तलाश में जुटी है.