जयपुर.राजधानी जयपुर में रविवार को एक बार फिर पुलिस ने दहशत फैलाने और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 864 चिह्नित बदमाशों के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए सुबह 5 बजे से ही छापेमारी कार्रवाई शुरू की. इस दौरान 158 अपराधियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, इनमें से 120 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि आर्म्स एक्ट, वाहन चोरी, एनडीपीएस, चैन-पर्स स्नैचिंग की वारदातों में सक्रिय गैंग और चालानशुदा बदमाशों के ठिकानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया. कमिश्नरेट पुलिस की ओर से यह कार्रवाई 864 ठिकानों पर एक साथ की गई. इनके ठिकानों की तलाशी के दौरान पुलिस ने 158 बदमाशों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. इनमें से 120 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एनडीपीएस एक्ट में एक, आबकारी अधिनियम में 25, आर्म्स एक्ट में चार मुकदमें दर्ज कर धारा 151 में 69 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.