राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: 150 से ज्यादा फ्लैट्स में रेड, हिरासत में 70 से ज्यादा संदिग्ध - Police raided 150 flats

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ईस्ट जिला पुलिस ने गुरुवार को स्पेशल टीम का गठन कर 150 से भी ज्यादा फ्लैट्स में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने 70 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

इंदिरा नगर में पुलिस की रेड,  Police Raid in Indira Nagar
इंदिरा नगर में पुलिस की रेड

By

Published : Jan 16, 2020, 10:26 AM IST

जयपुर. राजधानी में अपराधों पर लगाम लगाने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की ईस्ट जिला पुलिस ने गुरुवार को 150 से भी ज्यादा फ्लैट्स में दबिश दी. ईस्ट जिला पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया, जिसमें 80 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया.

ईस्ट जिला पुलिस ने 150 फ्लैट्स में दबिश दी

इन 80 पुलिसकर्मियों की टीम ने गुरुवार को सुबह 4 बजे खो नागोरियां थाना इलाके में बने हाउसिंग बोर्ड के 3 अपार्टमेंट में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया.

स्पेशल टीम ने दबिश दी

पुलिस ने खो नागोरियां थाना इलाके में स्थित इंदिरा गांधी नगर में हाउसिंग बोर्ड के नीलगिरी, धवल गिरि और उदयगिरि अपार्टमेंट में 150 से भी अधिक फ्लैट्स में रेड मारी. इस दौरान पुलिस ने 70 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया

पढ़ें- दारासिंह एनकाउंटर केस : दर्ज नहीं की FIR, थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार

पुलिस ने मौके से एक दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं. मुहाना थाना इलाके से भागा हुआ एक कपल भी पुलिस को मिला है. जिनकी तलाश में पुलिस और परिजन कई दिनों से जुटे हुए थे.

नागोरियां थाना इलाके में बने 3 अपार्टमेंट में दबिश

पुलिस को लंबे समय से यह सूचना मिल रही थी, कि हाउसिंग बोर्ड के अपार्टमेंट में अवैध रूप से लोग रह रहे हैं, जो कई तरह की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं. सूचना के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर गुरुवार सुबह दबिश दी. फिलहाल हिरासत में लिए गए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस को उम्मीद है, कि कई वारदातों से पर्दा उठ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details