जयपुर.राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 400 बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की गई. शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे चैन, पर्स और मोबाइल स्नेचिंग के चालानशुदा अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई. 108 बदमाशों को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया, जिनमें से 76 को गिरफ्तार किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के निर्देशन में ईस्ट जिले में 63, पश्चिम जिले में 107, नॉर्थ जिले में 230 और दक्षिण जिले में 61 बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी गई.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक जयपुर शहर में दहशतगर्दी और अपराधी गतिविधियों के खिलाफ गिरफ्तारी और तलाशी अभियान चलाया गया. अभियान के तहत चैन, पर्स और मोबाइल स्नेचिंग के चालनशुदा 400 अपराधियों के ठिकानों और निवास स्थानों पर दबिश दी गई. सुबह 5 बजे से बदमाशों की ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. कुल 108 बदमाशों को पूछताछ के लिए थानों पर लाया गया. जिनमें से 76 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. आबकारी अधिनियम के तहत 3, धारा 151 सीआरपीसी में 70, स्थाई और गिरफ्तारी वारंटो में एक आरोपी और पूर्व के प्रकरणों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें:Rajasthan Police in Action: 4 जिलों की पुलिस की कार्रवाई, 1 दिन में 2442 अपराधी किए गिरफ्तार
जयपुर पुलिस कमिश्नर के मुताबिक जयपुर शहर में ऐसे अपराधी जो अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं, हथियारों के साथ वारदात करते हैं, गली-मोहल्ले में दहशत पैदा करते हैं. जमीन और संपत्ति के विवादों को निपटने में भय का माहौल पैदा करते हैं. अपराधी गैंग के सदस्य हैं और गंभीर अपराध करते हैं. उनकी अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के साथ सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए तलाशी अभियान चलाया है.