राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

400 बदमाशों के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, 76 बदमाश गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने शुक्रवार सुबह 400 बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की. यहां से 108 बदमाशों को पूछताछ के लिए लाया गया. इनमें से 76 को गिरफ्तार किया गया है.

76 criminals arrested in Jaipur
76 बदमाश गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2023, 6:36 PM IST

जयपुर.राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 400 बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की गई. शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे चैन, पर्स और मोबाइल स्नेचिंग के चालानशुदा अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई. 108 बदमाशों को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया, जिनमें से 76 को गिरफ्तार किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के निर्देशन में ईस्ट जिले में 63, पश्चिम जिले में 107, नॉर्थ जिले में 230 और दक्षिण जिले में 61 बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी गई.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक जयपुर शहर में दहशतगर्दी और अपराधी गतिविधियों के खिलाफ गिरफ्तारी और तलाशी अभियान चलाया गया. अभियान के तहत चैन, पर्स और मोबाइल स्नेचिंग के चालनशुदा 400 अपराधियों के ठिकानों और निवास स्थानों पर दबिश दी गई. सुबह 5 बजे से बदमाशों की ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. कुल 108 बदमाशों को पूछताछ के लिए थानों पर लाया गया. जिनमें से 76 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. आबकारी अधिनियम के तहत 3, धारा 151 सीआरपीसी में 70, स्थाई और गिरफ्तारी वारंटो में एक आरोपी और पूर्व के प्रकरणों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:Rajasthan Police in Action: 4 जिलों की पुलिस की कार्रवाई, 1 दिन में 2442 अपराधी किए गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नर के मुताबिक जयपुर शहर में ऐसे अपराधी जो अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं, हथियारों के साथ वारदात करते हैं, गली-मोहल्ले में दहशत पैदा करते हैं. जमीन और संपत्ति के विवादों को निपटने में भय का माहौल पैदा करते हैं. अपराधी गैंग के सदस्य हैं और गंभीर अपराध करते हैं. उनकी अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के साथ सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए तलाशी अभियान चलाया है.

पढ़ें:Jhunjhunu vajra Prahar Campaign: 100 टीमों ने 348 स्थानों पर मारा छापा, 282 अपराधी गिरफ्तार

कार्रवाई को गोपनीय और सुव्यवस्थित तरीके से किया गया है, ताकि बदमाश एक दूसरे को सतर्क ना कर सके. अभियान में चैन, पर्स और मोबाइल स्नेचिंग के चालानशुदा अपराधियों को चिन्हित करके उनके ठिकानों और गतिविधियों की जानकारी ली गई. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई के निर्देशन में पुलिस की टीम तैयार की गई थी. सूचनाओं को प्राप्त करने के बाद बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:Jodhpur Operation Screws: 270 ठिकानों पर की गई छापेमारी, 135 अपराधी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नर के मुताबिक जयपुर शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने और अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास कायम रखने के लिए कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. शहर में बढ़ती अपराधी गतिविधियां गैंगवार पर अंकुश लगाने के साथ आमजन में विश्वास कायम रखना के उद्देश्य से पुलिस की कार्रवाई जारी है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई वारदातों के खुलासे होने की संभावना है. कई फरार आरोपियों की गिरफ्तारी होने की भी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details