जयपुर. रंगोत्सव होली (धुलण्डी) को देखते हुए प्रदेशभर में सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए है. पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद नजर आ रही है. एक ओर जहां पुलिस ने होली का त्योहार आपसी प्रेम और सौंहार्द से मनाने की नसीहत दी है. तो दूसरी पुलिस ने हुडदंगियों पर सख्त कार्रवाई का भी मन बना लिया है.
होली के त्योहार को देखते हुए केंद्र से मिले इनपुट के चलते पुलिस मुख्यालय सर्तक हो गया है. केंद्रीय एजेंसियों से मिले अलर्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. राजधानी जयपुर में भी पुलिस- प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए है. रंगों के त्योहार होली को सौहार्दपूर्ण तरीके के मनाने के साथ ही कानून- व्यवस्था की पालना करने की अपील भी की गई है.
राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा ने होली के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी है. साथ ही पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के प्रति सचेत रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष गंभीरता बरतने के निर्देश दिये हैं. डीजीपी उमेश मिश्रा ने सन्देश जारी किया. जिसमें कहा कि होली उत्साह और उमंग से भरा रंग पर्व है. इस पर्व पर पुलिस कर्मियों को पूरी मुस्तैदी से कानून व्यवस्था को भी बनाए रखना है. उन्होंने पुलिस कर्मियों को संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता और हुड़दंग करने वालों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए.