जयपुर.प्रदेश और देश में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. गुलाबी नगरी जयपुर में इस मौके पर पतंगबाजी की जा रही है और कमोबेश पूरा शहर आज छत पर है. हर निगाह आसमान की तरफ है और चारों ओर वो काटा का शोर सुनाई दे रहा है. इस बीच जयपुर पुलिस की एक अनूठी पहल ने कच्ची बस्ती के बच्चों के चेहरे पर भी मुस्कान बिखेरी. मालवीय नगर थाना पुलिस की ओर से एक अनूठी पहल की गई. 'पुलिस का सामाजिक सरोकार, मकर संक्रांति पर बच्चों को उपहार' के तहत किए गए इस आयोजन में पुलिस के अधिकारी पतंग, डोर और मिठाई लेकर कुंडा कच्ची बस्ती पहुंचे. इस मौके पर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव और मालवीय नगर थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बच्चों को उपहार में पतंग, डोर और मिठाई दी तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे. कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मालवीय नगर थाना पुलिस की इस पहल को प्रेरणास्पद और अनुकरणीय बताया. डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने भी इस तरह के कार्यक्रम को बढ़ावा देने की बात कही.
गाजे-बाजे से किया कमिश्नर-डीसीपी का स्वागत :मालवीय नगर थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि पुलिस के सामाजिक सरोकार के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और कच्ची बस्ती के बच्चों को पतंग, डोर और मिठाई दी गई. लोगों ने गाजे-बाजे के साथ पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और डीसीपी ज्ञानचंद यादव का स्वागत किया. उन्हें माला पहनाकर और पुष्प बरसाकर अभिनंदन किया गया.