जयपुर. राजधानी में दुपहिया और चौपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही विभिन्न आपराधिक घटनाओं में चोरी के वाहनों का इस्तेमाल बदमाश कर रहे हैं. ऐसे में अब वाहनों की खरीद-फरोख्त करने वाले एजेंट पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है. ताकि चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगाया जा सके.
दरअसल, जयपुर आयुक्तालय के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप ने एक आदेश जारी किया है. इसमें सेकंड हैंड वाहनों (दुपहिया और चौपहिया) की खरीद-फरोख्त करने वाले डीलर और एजेंट्स को निर्देश दिए गए हैं कि सेकंड हैंड वाहनों को बेचने और खरीदने वालों की जानकारी दर्ज करने के लिए एक रजिस्टर मेंटेन करें. जिसमें वाहन खरीदने और बेचने वालों की जानकारी दर्ज करने के साथ ही फोटो भी सुरक्षित रखनी होगी. इसके साथ ही परिवहन विभाग से संबंधित दस्तावेज जैसे फॉर्म-29 और 30 और डिलीवरी लेटर भी संधारित कर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि पुलिस को जरूरत पड़ने पर यह जानकारी मुहैया करवाई जा सके. इसके साथ ही वाहन बेचने वाला व्यक्ति संदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस को सूचना देने के भी निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें:Special : सेकंड हैंड कारों की बिक्री में आई तेजी...कोरोना बना वजह